Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में कुंभ का मेला चल रहा है. लोग कुंभ में डुबकी लगाने के लिए जा रहे हैं, मगर भीड़ ज्यादा होने के कारण लोगों को जाने का कोई जरिया नहीं मिल पा रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए करनाल से प्रयागराज के लिए बस की शुरुआत हो गई है, जिससे लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए कुंभ जा पाएंग.
Karnal to Prayagraj Bus: यागराज में कुंभ का मेला चल रहा है. लोग कुंभ में डुबकी लगाने के लिए जा रहे हैं, मगर भीड़ ज्यादा होने के कारण लोगों को जाने का कोई जरिया नहीं मिल पा रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए करनाल से प्रयागराज के लिए बस की शुरुआत हो गई है.
Haryana to Prayagraj: करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने हरि झंडी दिखाकर बस को प्रयागराज के लिए रवाना किया. उन्होंने कहा कि बस में दो ड्राइवर और एक कंडक्टर होगा. उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि तमाम लोगों को इसका फायदा होगा और ये बस लोगों को कुंभ के दर्शन करवाकर लाएगी.
Prayagraj to Haryana Bus Timing: करनाल से रोजाना दोपहर 2 बजे बस चलेगी, अगले दिन सुबह 8 बजे प्रयागराज पहुचेंगी और फिर दोपहर 4 बजे रवाना हो जाएगी.
Haryana to Prayagraj Bus Ticket: एक तरफ का बस का किराया 1119 रुपए है.
Haryana to Prayagraj Bus Route: आपको बता दें कि करनाल से दिल्ली, पलवल, मथुरा, आगरा , कानपुर होते हुए ये बस प्रयागराज पहुंचेगी और जब तक कुंभ चलेगा तब तक ये बस चलेगी और आगे भी बस को जारी रखने के लिए बात होगी.