Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2455844
photoDetails0hindi

Monthly Horoscope: लाभ होगा या हानि, जानें मेष से लेकर मीन राशि तक अक्टूबर महीने का मासिक राशिफल

अक्टूबर के महीने में नक्षत्र परिवर्तन, गोचर और तीज त्योहार की दृष्टि से अक्टूबर की महीना काफी खास रहने वाला है. इस महीने में शनि नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. सूर्य तुला राशि में प्रवेस करेंगे.

मेष

1/12
मेष

अक्टूबर की महीना मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. मेष राशि के जातक अगर कोई नया काम शुरू करना चाहते है तो यह समय उनके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इन जातकों को करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगे. विद्यार्थियों को करियर में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा और पढ़ाई में मन लगेगा.  हालांकि इसी बीच इन जातकों को स्वास्थ्य पर ध्यान रखना बेहद जरूरी है. धर में जिम्मेदारियों और कामकाज को लेकर तनाव महसूस कर सकते है. परिवार में सदस्योंक बीच संबंधों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. अक्टूबर का महिने में ग्रहों का परिवर्तन खासकर दांपत्य जीवन में कठिनाई पैदा कर सकता है.

वृष

2/12
वृष

इस राशि के जातकों के लिए यह महीना शानदार रहने वाले है. वृष राशि के जातक आर्थिक रूप से मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं. इन जातकों के करियर में उन्नति का समय है. यदि ये जातक नौकरी का तलाश कर रहे हैं तो इस महीने में उनको निराश हाथ नहीं लगेगी. व्यापारिक मामलों को लेकर साझेदारी करने से बचें. वृष राशि के जातकों की आर्थिक मामलों में सुधार आएगा और अच्छे मुनाफे के मौके भी बनेंगे. इस दौरान विद्यार्थी पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए कोई कोचिंग क्लास ज्वाइन कर सकते हैं. स्वास्थ्य के मामले में इन जातकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं प्रेम संबंधों में क्रोध को बीच में न आने दें. 

 

मिथुन

3/12
मिथुन

यह महीना मिथुन राशि के जातकों के लिए नए अवसरों और सकारात्मक बदलावों से भरा होने वाला है. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को मेहनत का फल मिलेगा. नई नौकरी तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिलने की संभावना है. इन जातकों के लिए व्यापार में वृद्धि और नए समझौते करने के लिए  समय अनुकूल रहने वाला है. इस महीने स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, मानसिक शांति के लिए ध्यान योग अपनाना फायदेमंद रहेगा. गर्भवती महिलाओं को इस महीने सतर्क रहना पड़ेगा. पारिवारिक संबंधों में कम्युनिकेशन गैप न करते हुए संवाद को मजबूत रखें और एक दूसरे को समय देना जरूरी होगा. 

 

कर्क

4/12
कर्क

अक्टूबर का महीना कर्क राशि के जातकों के लिए बचत और निवेश योजनाओं पर ध्यान देना होगा. चाहे इस महीने आप छोटे-छोटे निवेश करें, लेकिन निवेश जरूर करें. यह आपके भविष्य के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इस महीने काम का दबाव काफी बढ़ सकता है. लेकिन ये जातक अपनी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाएंगे. वहीं विदेशी कंपनियों में काम करने वाले लोगों की आय में वृद्धि होने की संभावना है. व्यापार का विस्तार कर सकते हैं. विदेश जाने की योजना बना रहे तो अपनी कोशिशों को बढ़ावा. स्वास्थ्य के प्रति इन जातकों को थोड़ा सतर्क रहना होगा.  इस महीने जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. बड़े ऑफर देखकर अनावश्यक खरीदारी करने से बचें. 

 

सिंह

5/12
सिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए यह महीना कार्यकुशलता और मेहनत से सम्मान प्राप्ति का समय रहेगा. छोटी-छोटी बातों से इन जातकों का मन व्यथित हो सकता है, लेकिन धैर्य रखें परिस्थितियां सुधरेंगी. वहीं फाइनेंस से जुड़े जातकों को संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. जॉब में बदलाव का विचार बना सकते हैं. व्यापारी वर्ग से जुड़े जातकों को बड़े ऑर्डर मिलने की संभावना है. इंजीनियरिंग और मेडिकल के विद्यार्थियों को नौकरी के अच्छे अवसर मिलेंगे. परिवार में सुकून और शांति का माहौल बना रहेगा.  

 

कन्या

6/12
कन्या

कन्या राशि के जातकों को इस महीने व्यवहार में सहजता बनाए रखने की जरूरत है. जैसे दूसरों के साथ आप व्यवहार करेंगे, वैसा ही आपको प्राप्त होगा. किसी पर भी गुस्सा करने से बचें. महिने  के मध्य आपकी मेहनत और नेतृत्व की प्रशंसा हो सकती है. व्यापारियों को पूरे महीने सतर्क रहना होगा और साथ ही अपनी बचत का ध्यान रखना होगा. वहीं कुछ लोग आपको स्वार्थी उद्देश्यों से आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. युवा वर्ग के जातकों को करियर के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है. गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को ध्यान रखने की जरूरत है. 

 

तुला

7/12
तुला

तुला राशि के जातक यह महीने कार्यक्षेत्र में सफलता और मानसिक प्रसन्नता लेकर आने वाला है. कार्यस्थल पर इन जातकों की प्रशंसा होगी. सरकारी नौकरी करने वाले जातकों की पदोन्नति इस बार पक्की नजर आ रही है. रियल एस्टेट से जुड़े लोग अच्छा लाभ कमा सकते हैं. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है. महीने के अंतिम दिनों में स्वास्थ्य बिगड़ने से पढ़ाई में रुकावट पैदा हो सकती है. चोट लगने की आशंका है. धार्मिक यात्रा का विचार बना सकते है. अगर सदस्यों के बीच यदि मनमुटाव चल रहा है, तो उसे इस बार दूर कर दें. 

 

 

वृश्चिक

8/12
वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों को 12 अक्टूबर के बाद से कुल से शुभ समाचार मिलने की संभावना है. इन जातकों की अधूरी मनोकामना पूरी हो सकती है. ऑफिस में आपको कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है, उच्चाधिकारी आपको प्रोजेक्ट देकर आपकी क्षमता की परीक्षा लेने वाले है. व्यापार में इन जातकों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. ग्रहों के परिवर्तन से कर्ज से संबंधित समस्याएं दूर हो सकती है. विद्यार्थी पढ़ाई को बिल्कुल भी अनदेखा न करें. वहीं सेहत के मामले में इन जातकों को मौसम बदलने से सावधान रहने की जरूरत है. छोटे बच्चों को इंफेक्शन होने की आशंका है. 

धनु राशि

9/12
धनु राशि

धनु राशि के जातकों को मीठी वाणी से लोगों का दिल जीतने की कोशिश करनी चाहिए. गुप्त शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. इसलिए आपको चौकन्ना रहने की जरूरत है. कार्यक्षमता पर विश्वास बनाए रखें और जो भी काम आपको मिलने उसे स्वयं करने की कोशिश करें. इस महीने में आपको दूसरों पर ज्यादा भरोसा करना आपको मुश्किल में डाल सकता है. मध्य में ग्रहों की स्थिति आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है. पुराने दोस्तों से मिलकर अच्छा महसूस करेंगे. पढ़ाई को नए सिरे से स्टार्ट करने के लिए यह समय काफी अच्छा रहने वाला है. पारिवारिक विवादों से दूर रहना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. भूमि मकान खरीदने के योग बन रहे हैं.

 

मकर

10/12
मकर

मकर राशि के जातकों को अक्टूबर के महीने में धर्म  मामले में रुचि बढ़ने वाली है. कला जगत से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी और इसके साथ ही उनकी प्रतिभा भी निखरेगी. बॉस कई नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी आपको सौंप सकते हैं. वहीं आया-निर्यात से जुड़े व्यापारी वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा. वहीं युवा वर्ग के जातकों को करियर को लेकर असमंजस स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, दुर्घटना होने की आशंका है.  वहीं अधिक बजट खर्च के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. अपनों के बीच अहंकार रिश्तों को कमजोर बना सकता है.

 

कुंभ

11/12
कुंभ

कुंभ राशि के जातकों को अक्टूबर महीने के शुरुआत में कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन महीने के मध्य में स्थितियों में सुधार होगा. सरकारी नौकरी वाले जातकों की आय में वृद्धि होने की संभावना है. व्यापारी वर्ग संचित धन का उपयोग व्यवसाय के विस्तार के लिए कर सकते है. विदेशी सामानों की बिक्री करने वाले खुदरा व्यापारी काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है. इस महीने बैक पेन की परेशानी से परेशान रह सकते हैं. हल्की भोजन ग्रहण करें. वहीं वाहन लेने की योजना में परिवार के लोगों से आर्थिक सहयोग मिलेगा.

 

मीन

12/12
मीन

मीन राशि के जातक किसी भी व्यक्ति के आत्मसम्मान को चोट पहुंचाने से बचें. अगर कोई व्यक्ति आपकी मदद से इनकार कर रहे है तो निराश न हो. अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें. आप सभी काम को करने में सक्षम है. ऑफिस में आपके काम का श्रेय कोई और न लें, इसके लिए आप सतर्क रहें. आपके लिए यह समय नौकरी में बदलाव के लिए अनुकूल नहीं है. वहीं ये जातक कंपनियों से आवेदन मिलने तक धैर्य बनाकर रखें. खुदरा व्यापारियों को इस महीने में परेशानी हो सकती है. महीने के मध्य से अटके हुए सरकारी कामकाज बनते हुए नजर आएंगे. इन जातकों को प्रेम संबंध को बनाए रखने के लिए काफी प्रयास करना पड़ेगा. रिश्तों में समय न दे पाने से परिवार में तनाव हो सकता है. दिखावे के चक्कर में अधिक खर्च करने से बचें.

 

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और धार्मिक ग्रंथों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.