Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2372814
photoDetails0hindi

Optical Illusion: 'नीता' के बीच छिपी है 'टीना', खोजने के लिए चाहिए चील की आंखें और चीते की रफ्तार

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन की एक नई तस्वीर देखने को मिल रही है. आपको इस तस्वीर में 'नीता' लिखे शब्दों के बीच में 'टीना' लिखें शब्दों को खोजना है. वैसे तो दिखने में ये काफी आसान लग रहा है, लेकिन ये काफी मुश्किल वाला काम है. इसको खोजने के लिए आपको 09 सेकेंड का समय दिया गया है.

 

ऑप्टिकल इल्यूजन

1/8
ऑप्टिकल इल्यूजन

ऑप्टिकल इल्यूजन की एक नई तस्वीर देखने को मिल रही है. इस तस्वीर में आपको एक छिपे हुए अंक को खोजकर दिखाना है. कहा जा रहा है कि ये काफी मुश्किल वाला काम है.

 

'नीता' में खोजना है 'टीना'

2/8
'नीता' में खोजना है 'टीना'

आपको इस तस्वीर के अंदर 'नीता' लिखे शब्दों के बीच से 'टीना' लिखे शब्दों को खोजना है. कहा जा रहा है कि ये काफी मुश्किल वाला काम है. ऐसे में क्या आप छिपे हुए शब्द को खोज पाएंगे?

 

09 सेकेंड का है समय

3/8
09 सेकेंड का है समय

इस छिपे हुए शब्द को खोजने के लिए आपको 09 सेकेंड का समय दिया गया है. चलिए फिर शुरू कीजिए इस छिपे हुए अंक को खोजने का सिलसिला. ध्यान दें कि सिर्फ 09 सेकेंड का ही समय है आपके पास.

कई तरीके का होता है ऑप्टिकल इल्यूजन

4/8
कई तरीके का होता है ऑप्टिकल इल्यूजन

ऑप्टिकल इल्यूजन कई चीजों का हो सकता है. इनमें आपको चीजों से लेकर शब्दों तक और कई चीजों को खोजना होता है. कई बार चीजें नजर के सामने ही होती हैं, लेकिन ये जल्दी दिखती नहीं हैं.

नहीं लेना है इतना समय

5/8
नहीं लेना है इतना समय

क्या आपने छिपे हुए नंबर को खोज लिया? अगर नहीं तो जल्दी कीजिए इतना समय नहीं लेना है. आपको सिर्फ 09 सेकेंड के अंदर ही छिपे हुए अंक को खोजकर बताना था.

होता है एकाग्रता विकसित

6/8
होता है एकाग्रता विकसित

ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व करने से मानसिक विकास होता है. साथ ही इससे एकाग्रता में भी विकास होता है. क्योंकि आप किसी एक चीज को खोजने में काफी समय लगाते हैं.

जल्द से जल्द पूरा करना है काम

7/8
जल्द से जल्द पूरा करना है काम

इतना ज्यादा समय नहीं लेना था. आपको जल्द से जल्द छिपे हुए शब्द को खोजकर  इस काम को पूरा करना है. क्या अब आप छिपे हुए शब्द को खोजने में कामयाब हो गए?

यहां छिपा है शब्द

8/8
यहां छिपा है शब्द

क्या आपने अब छिपे हुए शब्द को खोज लिया है? अगर हां तो बहुत बढ़िया आपने आखिरकार कर ही दिखाया. और अगर नहीं तो चलिए अब हम आपको बताते हैं. यहां देखिए यहां छिपी है 'नीता' के बीच 'टीना'.