Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2481357
photoDetails0hindi

Lawrence Bishnoi : सलमान को बचाने के लिए सामने आया उनका 'पुराना प्यार', बोलीं-लॉरेंस तो बेवकूफ है

सलमान खान के काफी करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सिक्योरिटी को भी काफी बढ़ा दिया गया है. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं. इस पूरे मामले बॉलीवुड ने चुप्पी साधी हुई है.

1/5

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है. जिसके बाद सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कि वह लॉरेंस से जूम कॉल पर बात करना चाहती है. इस मामले में कई लोगों ने सोचा कि सोमी अली ने पब्लिसिटी के चालते ऐसा कहा था. लेकिन उन्होंने सफाई दी और खुलासा किया कि वह सलमान की तरफ से लॉरेंस बिश्नोई को समझाना चाहती है.

 

2/5

सोमी ने कहा कि सलमान के माफी मांगने की कोई वजह नहीं दिखती. मैं बस इतना चाहती हूं कि किसी की हत्या न हो. मुझे इससे कोई फायदा नहीं है. मुझे कोई पब्लिसिटी नहीं चाहिए. लेकिन मैं नहीं चाहती कि किसी की हत्या हो. मेरा पड़ोसी हो, कोई दोस्त हो, किसी की हत्या नहीं होनी चाहिए. किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. मैं हिंसा के खिलाफ हूं. मैं सलमान के साथ कई शिकार यात्राओं पर गई हूं. मैं नवंबर में लॉरेंस बिश्नोई से मिलूंगी.

 

3/5

सोमी ने आगे बताया कि जब उन्होंने सलमान से बात की थी, तो उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि काले हिरण की पूजा की जाती है. जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि सलमान पर ' हम साथ साथ हैं ' की शूटिंग के दौरान काले हिरण को मारने का आरोप है.

4/5

सोमी ने कहा कि मैं नहीं चाहती कि सलमान के परिवार या दोस्तों, काजोल, तब्बू, अजय देवगन, रवीना या सैफ को कोई नुकसान पहुंचे. हमारे पास कानून और न्याय है, तो सलमान को माफी मांगने की क्या जरूरत है? किसी की हत्या नहीं होनी चाहिए. यह गलत है. इसलिए मैं चाहती हूं कि लॉरेंस मुझसे बात करे. मैं उसे समझाऊंगी कि यह गलत है. जब मैं नवंबर में छुट्टियों के लिए वहां आऊंगी, तो मैं देवेंद्र से बात करना चाहती हूं, जो बिश्नोई गिरोह का नेता है. क्योंकि लॉरेंस बेवकूफ है. 

 

5/5

जब मैं उसे सही कर दूंगी, तो मैं सलमान के नाम पर उससे माफी मांगूंगी. सलमान ने मुझसे कहा कि उन्हें नहीं पता था कि बिश्नोई समुदाय काले हिरण की पूजा करता है. यह 80 एकड़ की जमीन है, कई लोग वहां जाते हैं. ऐसा नहीं है कि आज तक केवल सलमान ही वहां गए हैं, तो वह केवल उनके पीछे क्यों पड़े हैं? उन्हें केवल प्रचार चाहिए. सलमान एक अच्छे इंसान हैं.