Shimla Tour Package: शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है. शिमला को कुल सात अलग-अलग पहाड़ियों पर बनाया गया था, जैसे- इन्वरर्म हिल, ऑब्जर्वेटरी हिल, प्रॉस्पेक्ट हिल, समर हिल, बैंटनी हिल, एलीसियम हिल और जाखू हिल. यहां कई तरह एडवेंचर एक्टिविटी की जाती है. अगर आपको भी शिमला की सैर और एडवेंचर एक्टिविटी करने का शौक है तो आईआरसीटीसी एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. अगर आप भी इस टूर पैकेज के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं.
Shimla Tour Package: शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है. शिमला को कुल सात अलग-अलग पहाड़ियों पर बनाया गया था, जैसे- इन्वरर्म हिल, ऑब्जर्वेटरी हिल, प्रॉस्पेक्ट हिल, समर हिल, बैंटनी हिल, एलीसियम हिल और जाखू हिल. यहां कई तरह एडवेंचर एक्टिविटी की जाती है. इसमें आपको शोघी घूमने का मौका मिलेगा.
Shimla Tour: आईआरसीटीसी के इस कश्मीर टूर पैकेज में आपको खाने-पीने समेत रहने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
Shimla Tour Cost: इस पैकेज के लिए आपको 12895 रुपये का भुगतान करना होगा. यह ट्रिप 3 रात और 4 दिन का होगा.
Shimla Best Visiting Places: इस टूर पैकेज में आपको पिंजौर गार्डन, शोघी में कैंपिंग, शौघी में रॉक क्लाइम्बिंग, जिपलाइन, कमांडो नेट और कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही जाखू मंदिर के दर्शन करने का भी मौका मिलेगा.
IRCTC Tour Package: IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NCH19 पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.