Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2642601
photoDetails0hindi

Traffic advisory: दिल्ली में धर्मसभा आयोजन के चलते इन रास्तों पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

दिल्ली में बुधवार को गुरु रविदास के 648वें जन्मोत्सव के अवसर पर लालकिला स्थित 15 अगस्त पार्क में दोपहर 12 बजे धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा. यह समारोह श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है और इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे.

1/5

धर्म सभा के बाद, लाल किले के आसपास शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा में श्रद्धालु गुरु रविदास की शिक्षाओं का प्रचार करेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए कुछ रास्तों में बाधा आने की संभावना जताई है.

2/5

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. सुबह 11 बजे के बाद लाल किले के आसपास के रास्ते प्रभावित रहेंगे. नेताजी सुभाष मार्ग, एसपीएम मार्ग, और गुरु रविदास मार्ग पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किया जा सकता है.

3/5

सुभाष पार्क टी-पॉइंट, शांति वन चौक, और फतेहपुरी टी-पॉइंट जैसे स्थानों से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. एडवाइजरी में सलाह दी गई है कि लोग इन सड़कों से बचें ताकि असुविधा से बचा जा सके

4/5

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, और चांदनी चौक जाने वाले यात्रियों को देरी से बचने के लिए अधिक समय लेकर घर से निकलने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सिफारिश की गई है.

5/5

पुलिस ने यह भी कहा है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखने पर तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें. इस प्रकार, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.