ऑयस्टर बीच पार्क (Oyster Beach Park) हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन ऑयस्टर बीच सेक्टर 29 के पीछे है. इस वाटर पार्क में आपको स्काई फॉल, वेव पूल और रेन डांस, टाइफून टनल, पाइरेट स्टेशन जैसे पानी की सवारी मिलेगी. वहीं इस पार्क की फीस 600 रुपये से लगभग 900 रुपये होती है.
जस्ट चिल वाटर पार्क (Just Chill Water Park) दिल्ली के नए वाटर पार्कों में से एक है. इस वाटर पार्क में आप वोर्टेक्स, ब्रेकडांस और कैटरपिलर, स्विंग चेयर जैसी अन्य राइड का आनंद ले सकते हैं. यहां आपको डीजे सिस्टम के साथ कई वाटर पूल, रेन डांस रैंप और स्लाइड समेत तमात तरह की सुविधा मिलती हैं.
फन एन फूड विलेज (Fun N Food Village) वाटर पार्क दिल्ली का सबसे लोकप्रिय वाटर पार्क है. इसमें आपको आलसी नदी,जल सवारी, इंडोर स्नो पार्क, मनोरंजन सवारी, बार और फूड कोर्ट जैसे प्रमुख आकर्षण देखने को मिल जाएंगे.
एडवेंचर आइलैंड (Adventure island) वाटर पार्क लगभग 60 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. इस पार्क को दो भागों मेट्रो वॉक और एडवेंचर आइलैंड में डिवाइड किया गया है. यहां आपको कई तरह की एक्टिविटी देखने को मिलेगी.