Phulera Dooj 2023: फुलेरा दूज आज, जानें मुहूर्त, शुभ योग, पूजा विधि और ज्योतिषीय उपाय
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1579954

Phulera Dooj 2023: फुलेरा दूज आज, जानें मुहूर्त, शुभ योग, पूजा विधि और ज्योतिषीय उपाय

Phulera Dooj 2023 Upay: फुलेरा दूज के दिन से ब्रज में होली की शुरूआत हो जाती है. इस दिन मांगलिक कार्य करना बेहद शुभ माना जाता है, साथ ही आज कुछ उपाय आजमा कर आप अपनी सभी परेशानियां दूर कर सकते हैं. 

Phulera Dooj 2023: फुलेरा दूज आज, जानें मुहूर्त, शुभ योग, पूजा विधि और ज्योतिषीय उपाय

Phulera Dooj 2023: फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की फूलेरा दूज का त्योहार मनाया जाता है, इस दिन भगवान कृष्ण ने राधा के साथ फूलों की होली खेली थी. ब्रज में फुलेरा दूज के दिन से ही होली की शुरूआत हो जाती है. इस दिन किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य करना बेहद शुभ माना जाता है. इस साल फुलेरा दूज पर बनने वाले खास संयोग इस दिन को और ज्यादा खास बना रहे हैं. आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे फूलेरा दूज का शुभ मुहूर्त पूजा विधि और उपाय.

फुलेरा दूज 2023 मुहूर्त (Phulera Dooj 2023 Muhurat)
पंचांग के अनुसार आज फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. सुबह 9 बजकर  04 मिनट से द्वितीया तिथि शुरू होगी जो अगले दिन 22 फरवरी 2023 को 05 बजकर 57 मिनट पर समाप्त होगी.

फुलेरा दूज पर बन रहे ये शुभ योग (Phulera Dooj 2023 Shubh Yoga)
सर्वार्थ सिद्धि योग - 21 फरवरी सुबह 06 बजकर 38 मिनट से 06 बजकर 58 मिनट तक.
सिद्ध योग - 21 फरवरी सुबह 06 बजकर 57 मिनट से 22 फरवरी सुबह 03 बजकर 08 मिनट.
त्रिपुष्कर योग - 21 फरवरी सुबह 09 बजकर 04 मिनट से 22 फरवरी सुबह 05 बजकर 57 मिनट.

फूलेरा दूज 2023 पूजा मुहूर्त (Phulera Dooj 2023 Pooja Muhurat)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण और राधा रानी की पूजा गोधूलि मुहूर्त में करने की परंपरा है. गोधूलि मुहूर्त 21 फरवरी को शाम 06 बजकर 41 मिनट से शाम 07 बजकर 06 मिनट तक रहेगा. 

फूलेरा दूज पूजा विधि (Phulera Dooj Puja Vidhi)
-फूलेरा दूज के दिन शाम को स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहने, अगर संभव हो तो आज गुलाबी रंग के कपड़े पहनना चाहिए.
-गोधूलि मुहूर्त में कृष्ण और राधा रानी का अलग-अलग प्रकार के फूलों से  श्रृंगार करें. 
-राधा और कृष्ण को गुलाल अर्पित करें
-सफेद मिठाई, फल, पंचामृत, मिश्री और नेवैद्य का भोग लगाएं. 
-घी का दीपक जलाकर परिवार के साथ आरती करें. आप राधा-कृष्ण के मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं.

फूलेरा दूज के उपाय (Phulera Dooj Upay)

लव-लाइफ की परेशानी दूर करने के लिए
अगर आपकी लव-लाइफ ठीक नहींचल रही तो आप फूलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण को पीले रंग के वस्त्र और पीले रंग का भोग अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी सभी परेशानियां दूर होंगी.

जल्दी शादी के लिए
अगर आपकी शादी में देरी हो रही है तो फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी विवाह जल्दी तय हो जाएगा.

वैवाहिक जीवन की परेशानी को दूर करने के लिए
अगर आपके शादीशुदी जीवन में कोई परेशानी बनी रहती है तो फुलेरा दूज के दिन पति-पत्नी साथ मिलकर राधा-कृष्ण को फूल और गुलाल अर्पित करें. साथ ही पूजन के बाद साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करें. ऐसा करने से सभी प्रकार की परेशानियां दूर होंगी.

(Disclaimer- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. ZEE MEDIA इनकी पुष्टि नहीं करता है.)