ग्रेटर नोएडा में 12 सितंबर को पीएम मोदी वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का उद्घाटन करेंगे, जिससे पहले आज सीएम योगी ग्रेटर नोएडा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे.
Trending Photos
नोएडा: पीएम मोदी 12 सितंबर को इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का उद्घाटन करेंगे, जिससे पहले ग्रेटर नोएडा में सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे. सीएम योगी 11 सितंबर की रात ग्रेटर नोएडा में ही रुकेंगे और 12 सितंबर को प्रधानमंत्री के अगुवाई में शामिल रहेंगे.
सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
कल बागपत के दौरे के बाद ग्रेटर नोएडा पहुचेंगे सीएम योगी
14:00 बजे जेवर एयरपोर्ट स्तिथ हेलीपैड पर पहुचेंगे सीएम
14:00 बजे से 14:45 तक निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट का करेंगे निरीक्षण
14:45 बजे जेवर एयरपोर्ट स्तिथ हेलीपैड से गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के लिए निकलेंगे सीएम
14:55 बजे जीबीयू पहुचेंगे सीएम
14:55 बजे से 15:15 तक GBU में रहेंगे सीएम
15:20 बजे एक्सपो मार्ट पहुचेंगे सीएम
15:20 बजे से 17:00 बजे तक पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण व बैठक करेंगे सीएम
17:05 बजे वापस जीबीयू पहुचेंगे सीएम
17:15 बजे से 18:15 बजे तक जीबीयू के शैक्षिक गतिविधियों एवं अन्य कार्यों की समीक्षा करेंगे सीएम
GBU में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम.
1 अक्टूबर से हरियाणा की इन बसों की दिल्ली में 'नो एंट्री', जानें क्या है वजह?
वर्ल्ड डेयरी समिट 2022
1974 के बाद देश में इस तरह की किसी समिट का आयोजन किया जा रहा है. 12 से 15 सितंबर तक चलने वाली इस 4 दिवसीय समिट में लगभग 50 से अधिक देशों के 280 डेलिगेट्स शामिल होंगे.
IDF WDS 2022 में भारतीय डेयरी उद्योग की सफलता की कहानी को प्रदर्शित किया जाएगा. यह सम्मेलनसहकारी मॉडल पर आधारित होगा, जो छोटे और सीमांत डेयरी किसानों, महिलाओं को सशक्त बनाने में संभव मदद करेगा. भारतीय डेयरी उद्योग वैश्विक दुग्ध उद्योग में लगभग 23% की हिस्सेदारी रखता है और सालाना लगभग 210 मिलियन टन दूध का उत्पादन करता है.
कड़ी सुरक्षा के बीच होगा आयोजन
पीएम मोदी के आगमन से पहले एक्सपो मार्ट को छावनी में बदल दिया गया है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती के साथ ही ड्रोन (Drone) के जरिए भी नजर रखी जाएगी.