पीएम मोदी का जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के बाद अब जय अनुसंधान, जानें क्यों है खास
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1303054

पीएम मोदी का जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के बाद अब जय अनुसंधान, जानें क्यों है खास

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कई बड़ी बीतें कहीं. साथ ही जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान का नारा भी दिया. 

पीएम मोदी का जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के बाद अब जय अनुसंधान, जानें क्यों है खास

PM Narendra Modi Speech: आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मना रहा है, इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने 9वीं बार लाल किले में झंडा फहरा कर देश को संबोधित कर रहे हैं, पीएम ने अपने संबोधन में आजादी के 75 सालों के उतार-चढ़ाव के बारे में बात की साथ ही नारी शक्ति के सम्मान और गौरव की बात करते हुए वो भावुक हो गए. पीएम ने अपने भाषण में जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान की बात भी कही. 

नारी शक्ति के सम्मान और गौरव की बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में नारी शक्ति के सम्मान और गौरव की बात करते हुए कहा कि देश में एकता की पहली शर्त यही है कि बेटा और बेटी दोनों एक समान हों. देश में जेंडर इक्वलिटी के साथ ही एकता आएगी. हम वो लोग हैं, जो सभी जीव में शिव देखते हैं, नर में नारायण देखते हैं और नारी को नारायणी कहते हैं, आज हम सब जिंदगी में नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प लेते हैं. 

जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान
लाल बहादुर शास्त्री ने देश को 'जय जवान, जय किसान' का नारा दिया, अटल बिहारी बाजपेयी ने इस नारे में जय विज्ञान जोड़ते हुए 'जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान' का नारा दिया और अब पीएम मोदी ने इस नारे में जय अनुसंधान को जोड़ दिया है. 

जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान नारे के मायने
भारत एक कृषि प्रधान देश हैं, देश के अन्नदाता यहां के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वैज्ञानिकों की मदद से ही स्वास्थ्य, आवास, स्वच्छ पानी, कृषि उत्पादकता की सभी समस्याओं को हल किया जा सकता है. देश के विकास के इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है यही वजह हा कि पीएम मोदी ने 'जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान' का नारा दिया. 
 

 

Trending news