PM Modi Scheme for Women: सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी हरियाणा आए हैं बहुत सौगात देकर के गए हैं. सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की भूमि से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का आह्वान किया था.
Trending Photos
Bima Sakhi Yojana: हरियाणा पानीपत की पावन भूमि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर महिलाओं को सशक्त व मजबूत करने के लिए बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी उच्च अधिकारियों की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई.
क्या है बीमा सखी योजना
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने 9 दिसंबर को पानीपत पहुंच रहे हैं. जिसके अंतर्गत महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी के नाम से जाना जाएगा. इस योजना में महिलाओं को एलआईसी की एजेंट बनाया जाएगा. जिसके तहत महिलाएं अपने आसपास लोगों का बीमा कर पाएंगी और पैसे कमा पाएंगी. योजना को नरेंद्र मोदी जी शुरू करेंगे.
हरियाणा को पीएम मोदी की सौगात
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी हरियाणा आए हैं बहुत सौगात देकर के गए हैं. सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की भूमि से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का आह्वान किया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस अभियान की शुरुआत इस पानीपत की पवित्र भूमि की थी, इससे लाखों बेटियों को जीवनदान मिला है.
ये भी पढ़ें: फिर शुरू होगा किसान आंदोलन, इस दिन करेंगे दिल्ली कूच, जानें पूरा शेड्यूल
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने मिलकर उसे कुरीति के खिलाफ सख्ती से मिलकर काम करने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में भारी संख्या में बहने पहुंचेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी योजनाओं से महिलाओं को सशक्त व मजबूत करने का निरंतर काम करते हैं, नमो दीदी ड्रोन के माध्यम से सशक्त और मजबूत करने का काम किया है तो प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति वंदन बिल लोकसभा पारित कर महिलाओं को 33% आरक्षण देने का काम भी प्रधानमंत्री ने किया है. कांग्रेस जिस पर राजनीति करती थी और लंबे समय से लंबित पड़ी थी परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को सशक्त व मजबूत किया है.
प्रधानमंत्री मोदी सखी योजना का शुभारंभ करने एक बार फिर पानीपत की भूमि को चुनने का सबसे बड़ा कारण मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री को हरियाणा की भूमि से बड़ा लगाव है. क्योंकि लंबे समय तक हरियाणा की भूमि पर रहकर काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के लोगों से बहुत स्नेह करते हैं, जब भी कोई बड़ी योजना का शुभारंभ करते हैं हरियाणा की भूमि से ही करते हैं.
INPUT: RAKESH BHAYANA