Dhanteras 2024: रोहिणी में धमाके के बाद लाजपत नगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2492909

Dhanteras 2024: रोहिणी में धमाके के बाद लाजपत नगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस साल मंगलवार यानी की आज 29 अक्टूबर को धनतेरस का त्यौहार मनाया जा रहा है. उससे पहले दिल्ली के मशहूर लाजपत नगर मार्केट में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. जहां बड़ी संख्या में लोग लाजपत नगर मार्केट पहुंचे हैं और खरीदारी कर रहे हैं.

Dhanteras 2024: रोहिणी में धमाके के बाद लाजपत नगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Dhanteras 2024: इस साल मंगलवार यानी की आज 29 अक्टूबर को धनतेरस का त्यौहार मनाया जा रहा है. उससे पहले दिल्ली के मशहूर लाजपत नगर मार्केट में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. जहां बड़ी संख्या में लोग लाजपत नगर मार्केट पहुंचे हैं और खरीदारी कर रहे हैं. इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा करते दिखाई दिए. वहीं इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवान लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में लोगों को एंट्री करते दिखाई दिए और जहां लोगों की चेकिंग की जा रही थी.
 
लाजपत नगर में कड़ी सुरक्षा
लाजपत नगर मार्केट में जहां धनतेरस से पहले लोग जमकर खरीदारी करने के लिए लाजपत नगर मार्केट पहुंचे हैं और लोगों की खूब भीड़ देखी गई. इस दौरान प्रशासन के तरफ से भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखा गए, जहां दिल्ली पुलिस के जवान लोगों को मार्केट में एंट्री करते दिखाई दिए. तो वही मचानों पर चढ़कर दिल्ली पुलिस के जवान निगरानी बनाए हुए भी थे. लाजपत नगर पहुंचे दुकानदारों और खरीदारों ने बताया कि इस बार लाजपत नगर मार्केट में खूब भीड़ देखी जा रही है. दुकानों में बिक्री भी खूब हो रही है पुलिस ने लाजपत नगर मार्केट से एंक्रोचमेंट को हटा दिया है जिससे मार्केट में पहुंचने वाले खरीदारों को काफी सहूलियत हो रही है और उनका मानना है कि इस बार पुलिस की अच्छी व्यवस्था देखी जा रही है. हम लोग खरीदारी करते वक्त खुद को सहज महसूस कर रहे हैं.
 
 
रोहिणी ब्लास्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
हम आपको बता दे रोहिणी में हुए बम विस्फोट के बाद दिल्ली के सभी भीड़भाड़ इलाके में दिल्ली पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है इसी कड़ी में लाजपत नगर मार्केट में भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखा गया. क्योंकि लाजपत नगर मार्केट में भी लोग दीपावली और धनतेरस पर खूब खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं और भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जाती है. लाजपत नगर sho के नेतृत्व में ASI अनिल सिंह, कांस्टेबल सुमित कुमार लोगों को मार्केट में जागरूक करते दिखाई दिए.
Input: Hari Kishor Saha

Trending news