Delhi Pollution: सर्दी से पहले लोगों के लिए खतरे की घंटी, बीमार कर देगी दिल्ली का हवा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2499644

Delhi Pollution: सर्दी से पहले लोगों के लिए खतरे की घंटी, बीमार कर देगी दिल्ली का हवा

Pollution: सर्दियों के करीब आने के साथ ही, राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की एक पतली परत छा गई है, क्योंकि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को सुबह 7 बजे राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया. 

Delhi Pollution: सर्दी से पहले लोगों के लिए खतरे की घंटी, बीमार कर देगी दिल्ली का हवा

Delhi Pollution: सर्दियों के करीब आने के साथ ही, राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की एक पतली परत छा गई है, क्योंकि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को सुबह 7 बजे राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया. सोमवार को सुबह करीब 7 बजे, न्यू मोती बाग में AQI 400, आरके पुरम में 393, द्वारका सेक्टर 8 में 393 और आईटीओ में 349 दर्ज किया गया. इन सभी इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर 'बहुत खराब' दर्ज किया गया , जिससे स्वास्थ्य को काफी खतरा है.

विवेक विहार में AQI 421 
विवेक विहार में AQI 421 और अशोक विहार में 409 दर्ज किया गया, जिससे वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. AQI को '200 और 300' के बीच खराब 301 और 400 पर बहुत खराब, 401-450 पर गंभीर और 450 और इससे ऊपर, गंभीर से अधिक माना जाता है. हाल ही में मुंबई से आए एक पर्यटक आशीष ने प्रदूषण पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, कल मैं मुंबई से दिल्ली आया था.

ये भी पढ़ें: राजधानी में ठंड ने दी दस्तक, गिरने लगा तापमान, आज से दिल्ली में छा सकता है कोहरा

धुंध के कारण नहीं दिख रहा सूर्योदय
अभी बुजुर्गों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. हम धुंध के कारण सूर्योदय भी नहीं देख सकते हैं. यह एक गंभीर समस्या है और हमें इसका समाधान करने की जरूरत है. स्थानीय निवासी ने कहा कि प्रदूषण के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हम खुद को रोकने के लिए केवल इतना कर सकते हैं कि अपने घरों से बाहर न निकलें, खासकर वे जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है. दिल्ली के आनंद विहार , जिसमें अंतरराज्यीय बसों के लिए एक टर्मिनल है, प्रदूषण से गंभीर रूप से प्रभावित है , जहां एक्यूआई स्तर 433 तक पहुंच गया है, जो इसे गंभीर श्रेणी में रखता है.

Trending news