Ghaziabad News: गाजियाबाद में संपत्ति विवाद, युवक ने खुद को गोली मारी, पिता पर लगाया आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2509352

Ghaziabad News: गाजियाबाद में संपत्ति विवाद, युवक ने खुद को गोली मारी, पिता पर लगाया आरोप

गाजियाबाद में संपत्ति विवाद के चलते एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक शुभम ने खुद को गोली मारकर अपने पिता पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसे गोली मारी है. यह घटना मुरादनगर थाना क्षेत्र की संजय कॉलोनी में घटित हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की.

Ghaziabad News: गाजियाबाद में संपत्ति विवाद, युवक ने खुद को गोली मारी, पिता पर लगाया आरोप

Ghaziabad News: गाजियाबाद में संपत्ति विवाद के चलते एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक शुभम ने खुद को गोली मारकर अपने पिता पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसे गोली मारी है. यह घटना मुरादनगर थाना क्षेत्र की संजय कॉलोनी में घटित हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. एसीपी मुरादनगर सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि शुभम ने डायल 112 पर सूचना दी कि उसके पिता ने उसे बायें हाथ में गोली मारी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहराई में जाकर जांच की .

सच्चाई का खुलासा  
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शुभम का अपने परिवार के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. शुभम काफी समय से अपने ससुराल में रह रहा था. पुलिस ने मौके पर उपस्थित लोगों के बयान और पास में पड़े गमछे की जांच की. पुलिस ने पाया कि शुभम ने अपने पास रखे तमंचे से खुद को गोली मारी थी. उसने अपने बायें हाथ पर गमछा रखकर गोली चलाई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह एक साजिश थी.

ये भी पढ़ेंDelhi News: दिल्ली की बसों में मार्शलों की दोबारा होगी तैनाती, आतिशी ने की घोषणा
 
अवैध असलहा रहने का मामला दर्ज
घायल शुभम को तुरंत सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई गई है. यह जानकर राहत मिली कि उसकी जान को कोई खतरा नहीं है. पुलिस ने शुभम के खिलाफ अवैध असलहा रखने और उसके प्रयोग के संबंध में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है.  

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!