Haryana News: राम रहीम को फिर मिली पैरोल, 10 दिन सिरसा और 20 दिन बागपत में रहेगा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2620128

Haryana News: राम रहीम को फिर मिली पैरोल, 10 दिन सिरसा और 20 दिन बागपत में रहेगा

हरियाणा में निकाय और दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिली है. यह जानकारी मंगलवार, 28 जनवरी को सुबह 6 बजे रोहतक स्थित सुनारिया जेल से उसकी रिहाई के बाद सामने आई.

Haryana News: राम रहीम को फिर मिली पैरोल, 10 दिन सिरसा और 20 दिन बागपत में रहेगा

Ram Rahim Parole: अगस्त 2017 को सजा सुनाने के बाद गुरमीत राम रहीम पहली बार सिरसा के डेरा सच्चा सौदा पहुंचा. डेरा पहुंचने के बाद राम रहीम ने वीडियो जारी कर समर्थकों से सिरसा नहीं आने की अपील की. राम रहीम 10 दिन सिरसा, जबकि 20 दिन बागपत के आश्रम में रहेगा. हरियाणा में निकाय और दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिली है. यह जानकारी मंगलवार, 28 जनवरी को सुबह 6 बजे रोहतक स्थित सुनारिया जेल से उसकी रिहाई के बाद सामने आई. राम रहीम, जो 2017 में साध्वियों से यौन शोषण और मर्डर केस में सजा काट रहा है, अब 12वीं बार जेल से बाहर आया है.

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और रिजल्ट 8 फरवरी को आएगा. इसके बाद मार्च के पहले हफ्ते में हरियाणा में 8 नगर निगमों और 32 परिषदों में चुनाव होने की संभावना है. इन चुनावों के मद्देनजर राम रहीम की पैरोल को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

सितंबर 2024 में  मांगी थी इमरजेंसी पैरोल 
राम रहीम ने सितंबर 2024 में सरकार से इमरजेंसी पैरोल मांगी थी. उसने जेल विभाग को आवेदन देकर 20 दिन की पैरोल देने का अनुरोध किया था. इस दौरान उसने उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में रहने की इच्छा जताई थी. विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के कारण सरकार ने उसके आवेदन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के पास भेजा था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर राम रहीम की पैरोल को लेकर सवाल उठाए थे. हालांकि, 1 अक्टूबर को उसकी पैरोल मंजूर कर दी गई थी. 

ये भी पढ़ेंCrime News: ग्रेटर नोएडा में हुई दिल्ली के डॉक्टर की हत्या, किराएदारों पर शक

यौन शोषण केस में दोषी
राम रहीम को अगस्त 2017 को दो साध्वियों के यौन शोषण केस में दोषी ठहराया गया था और उसे 20 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद रहा. 11 जनवरी 2019 को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में भी उसे दोषी ठहराया गया और उम्रकैद की सजा दी गई. हाल ही में, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने उसे एक मामले में बरी कर दिया था. अगस्त 2024 में राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली थी. जब वह सुनारिया जेल से बाहर आया, तो उसके काफिले में संदिग्ध SUV गाड़ी घुस गई. SUV से उतरकर दो युवक भाग गए, और पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से नशीला पदार्थ बरामद हुआ.