रमेश बिधूड़ी ने कहा MCD में काम नहीं करने देते केजरीवाल, फंड न देने का भी लगाया आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1454315

रमेश बिधूड़ी ने कहा MCD में काम नहीं करने देते केजरीवाल, फंड न देने का भी लगाया आरोप

Delhi MCD Election: सासंद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि MCD में काम न होने की वजह CM केजरीवाल हैं, उन्होंने BJP को गलत दिखाने के लिए फंड नहीं दिया. 41 हजार करोड़ रुपये की जरूरत थी, लेकिन CM केजरीवाल ने महज 21 हजार करोड़ रुपये देने की बात कही.

रमेश बिधूड़ी ने कहा MCD में काम नहीं करने देते केजरीवाल, फंड न देने का भी लगाया आरोप

नई दिल्ली: Delhi MCD Election को लेकर आज 'ZEE मंच दिल्ली' पर BJP, AAP और कांग्रेस के दिग्गज नेता शिरकत कर रहे हैं, जिसमें वो चुनावी रणनीति और अपने रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा करेंगे.'ZEE मंच दिल्ली' पर BJP सांसद रमेश बिधूड़ी शामिल हुए, जहां उन्होंने MCD में आने के महज 18 महीने में दिल्ली नगर निगम को कचरा मुक्त बनाने की बात कही. 

नगर निगम चुनाव में CM और केन्द्रीय मंत्री का रोड शो
दिल्ली नगर निगम चुनाव में केन्द्रीय मंत्री और CM के रोड शो के सवालों का जवाब देते हुए सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि हमारे पंचायत के चुनाव में भी CM शामिल होते हैं. हमारे लिए पंचायत का चुनाव भी प्रधानमंत्री के चुनाव के जितना ही महत्वपूर्ण है.इसलिए पार्टी का हर नेता चुनाव प्रचार में शामिल होता है.  

PM को फॉलो करने की कोशिश करते हैं केजरीवाल
CM केजरीवाल की MCD चुनाव की गारंटी को सांसद रमेश बिधूड़ी ने PM को फॉलो करने की कोशिश बताया. इसके साथ ही कहा कि CM केजरीवाल ने आज तक अपने पुराने वादे नहीं पूरे किए,उन्होंने कहा कि 500 स्कूल का वादा किया गया था आज तक 5 स्कूल नहीं बनाए गए. रमेश बिधूड़ी ने यमुना के पानी, दिल्ली के पीने के साफ पानी और DTC बसों पर भी CM केजरीवाल पर निशाना साधा. 

AAP विधायकों पर आरोप
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि इमानदारी की बात करने वाले CM केजरीलवाल के 10 विधायक जेल में हैं, शराब नीति में घोटाला किया. ड्राई डे 21 दिन से कम करके महज 3 दिन कर दिए. इसके साथ ही मंत्री सत्येंद्र जैन पर भी निशाना साधा.

MCD में काम न होने की वजह CM केजरीवाल
सासंद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि MCD में काम न होने की वजह CM केजरीवाल हैं, उन्होंने BJP को गलत दिखाने के लिए फंड नहीं दिया. 41 हजार करोड़ रुपये की जरूरत थी, लेकिन CM केजरीवाल ने महज 21 हजार करोड़ रुपये देने की बात कही वो भी पूरे नहीं दिए गए. 

CM केजरीवाल को केन्द्र ने दिए पैसे
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि CM केजरीवाल को 2415 करोड़ नमामि गंगे से यमुना को साफ करने के लिए दिया. GST फंड दिया इसके साथ ही केन्द्र दिल्ली के काम के लिए फंड देने में आगे रही है. 

मनीष सिसोदिया को बताया केजरीवाल का रफूगार
सत्येंद्र जैन के मामले में सिसोदिया पर तंज कसते हुए उन्हें CM केजरीवाल का रफूगार बताया. इसके साथ ही कहा कि MCD में पिछले 15 साल में 15 हजार पार्क बनाए गए.

दिल्ली की स्कूलों को बताया स्कैम
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जिस तरह से कोई फ्रॉड कंपनी काम करती है, उसी तरह से CM केजरीवाल काम कर रहे हैं. महज दिल्ली के पॉश इलाकों के स्कूलों को सुधारा गया है. बाकि जगहों की हालत बेहद खराब है. 

18 महीने में कम होगा कूड़ा
देश में पिछले 60 सालों से भ्रष्टाचार था, कचरे के निदान की तकनीकी उपलब्ध नहीं थी, अब महज 18 महीने में दिल्ली से कूड़े के तीनों पहाड़ खत्म हो जाएंगे. 

जल बोर्ड में घोटाले का आरोप
सांसद रमेश बिधूड़ी ने CM केजरीवाल पर जल बोर्ड में भी घोटाले का आरोप लगाया. इसके साथ ही MCD चुनाव में 150 से ज्यादा सीट आने का दावा किया है. 

Trending news