Sandeep Singh Sexual harassment case: हिसार के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 6th एलीट मेन्स नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप की क्लोजिंग सेरमनी पर मंत्री संदीप सिंह को चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है.
Trending Photos
Sandeep Singh Sexual harassment case: हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर कोच ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से इस पूरे मामले में जांच जारी है. वहीं छेड़छाड़ की शिकायत के बाद मंत्री संदीप सिंह ने भी खेल विभाग से इस्तीफा दे दिया. पीड़ित जूनियर कोच द्वारा संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है, वहीं इस बीच उन्हें चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है.
हिसार के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 6th एलीट मेन्स नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, इसकी शुरुआत 31 दिसंबर से हुई थी. इस चैंपियनशिप में देशभर से 500 से ज्यादा बॉक्सर शामिल हुए. इसकी ओपनिंग सेरेमनी पर निकाय मंत्री कमल गुप्ता शामिल हुए थे, तो वहीं क्लोजिंग सेरमनी पर मंत्री संदीप सिंह को चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है.
आयोजकों की तरफ से बॉक्सिंग चैंपियनशिप के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें मंत्री संदीप सिंह को क्लोजिंग सेरमनी चीफ गेस्ट के रूप में दिखाया गया है. इस पोस्टर के सामने आने के बाद एक बार फिर इस पर सियासत शुरू हो गई है.
CM मनोहर लाल का बयान
मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद इस पूरे मामले में CM मनोहर लाल का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आरोप लगने से कोई दोषी सिद्ध नहीं होता. इस पूरे मामले की जांच जारी है.
पीड़िता ने CM पर लगाया मंत्री का पक्ष लेने का आरोप
CM मनोहर लाल के इस बयान के बाद पीड़त जूनियर कोच ने CM पर मंत्री का पक्ष लेने का आरोप भी लगाया था. इसके साथ ही ये भी कहा कि उन पर केस वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है. साथ ही उन्हें पैसों का लालच भी दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- महिला कोच का बड़ा खुलासा, कहा- संदीप सिंह ने केस वापस लेने के लिए दिया 1 करोड़ का ऑफर
जूनियर कोच को मिला खाप पंचायत का साथ
इस पूरे मामले में जूनियर कोच को खाप पंचायत का भी साथ मिल रहा है. संदीप सिंह की गिरफ्तारी के लिए आज खाप पंचायत द्वारा दिल्ली में मीटिंग भी बुलाई गई है.