Trending Photos
Delhi Assembly election 2025: दिल्ली के मंत्री और ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को अवैध अप्रवासियों पर भाजपा की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी को इसके बजाय जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और बिहार और उत्तर प्रदेश की सरकारों पर दोष मढ़ते हुए बांग्लादेशी अप्रवासियों को भारत में प्रवेश करने की अनुमति देने में उनकी भूमिका पर सवाल उठाया.
केंद्र, बिहार और उत्तर प्रदेश की सरकार को दोषी ठहराना चाहिए
उन्होंने कहा कि अगर हमें उन सभी (बांग्लादेशी अवैध अप्रवासियों) के लिए दोषी ठहराया जाना है जो दिल्ली आए हैं, तो वे सभी पिछले 10 वर्षों में आए होंगे, क्योंकि हम पिछले 10 वर्षों से ही सत्ता में हैं. इसके लिए केंद्र, बिहार और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को दोषी ठहराया जाना चाहिए, उन्होंने उन्हें प्रवेश क्यों करने दिया? दिल्ली विधानसभा चुनाव के करीब आने पर जुबानी जंग बढ़ने की संभावना है, जो 5 फरवरी, 2025 को होने हैं. परिणाम 8 फरवरी, 2025 को घोषित किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले आम आदमी पार्टी ( आप ) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए उन पर आप नेताओं के घरों में मशीनों के माध्यम से बांग्लादेशी घुसपैठियों को आधार कार्ड उपलब्ध कराने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें: अब क्या फांसी पर चढ़ाओगे, पानी पर घमासान और सैनी के बयान पर बोले केजरीवाल
उत्तर प्रदेश के सीएम ने कहा कि आप नेताओं के घरों में आधार बनाने वाली मशीनों के माध्यम से बांग्लादेशी घुसपैठियों को आधार कार्ड मुहैया कराए जा रहे हैं. इससे पहले, भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने रोहिंग्या शरणार्थियों और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड बनाने में मदद की है. भाजपा नेता ने आगे उल्लेख किया कि अगर पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाती है तो वे सरकार के पहले 30 दिनों के भीतर रोहिंग्याओं और घुसपैठियों के लिए हिरासत केंद्र बनाएंगे. बिधूड़ी ने इससे पहले एएनआई से कहा था. आप नेताओं ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के आधार कार्ड और राशन कार्ड बनाए हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा की सरकार बनने के बाद, डिटेंशन सेंटर बनाए जाएंगे और रोहिंग्या और घुसपैठियों को उनमें रखा जाएगा.