pollution: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बढ़ते प्रदूषण के लिए आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की आलोचना की और राजधानी को जहरीली गैस का चैंबर बताया. उन्होंने 2025 तक यमुना को साफ करने के सरकार के वादे पर सवाल उठाया और दिल्ली की स्थिति को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में उजागर किया.
Trending Photos
Shehzad Poonawalla: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी एक जहरीली गैस चैंबर बन गई है.
जहरीली गैस चैंबर बन गई दिल्ली
पूनावाला ने सत्तारूढ़ पार्टी के 2025 तक यमुना को साफ करने के वादे पर सवाल उठाया और प्रदूषित पानी में डुबकी लगाने की हिम्मत की. जब से AAP ने सरकार बनाई है, तब से दिल्ली एक जहरीली गैस चैंबर बन गई है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है. अब वे पंजाब में पराली जलाने या बायो-डीकंपोजर के बारे में कुछ नहीं कहते हैं, लेकिन यूपी और हरियाणा को दोषी ठहराते हैं. वे दिवाली पर पटाखे फोड़ने के लिए हिंदुओं को दोषी ठहराते हैं. दिवाली बहुत पहले चली गई, फिर भी प्रदूषण क्यों बना हुआ है?" भाजपा नेता ने पूछा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में दिवाली के बाद से ही वायु प्रदूषण का कहर, स्मॉग की चादर में लिपटी राजधानी
यमुना नदी की सफाई के लिए 7000 करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद इसकी स्थिति अभी भी वैसी ही है. क्या वही लोग, जिन्होंने 2025 तक यमुना को साफ करने और उसमें डुबकी लगाने का वादा किया था, अपने वादे पर खरे उतरेंगे?" दिवाली के बाद लगातार 10वें दिन भी दिल्ली वायु प्रदूषण से जूझ रही है और रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में धुंध की घनी चादर छाई रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में आज सुबह 8 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 दर्ज किया गया, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है.