सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, बैठकों में शामिल होने वाले कार्यकर्ता भी संक्रमित
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1205416

सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, बैठकों में शामिल होने वाले कार्यकर्ता भी संक्रमित

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी है. सुरजेवाला के मुताबिक सोनिया गांधी को हल्का बुखार है. इसी के साथ सोनिया गांधी में कोरोना के हल्के-फुल्के लक्षण पाए गए हैं.

सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, बैठकों में शामिल होने वाले कार्यकर्ता भी संक्रमित

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी है. सुरजेवाला के मुताबिक सोनिया गांधी को हल्का बुखार है. इसी के साथ सोनिया गांधी में कोरोना के हल्के-फुल्के लक्षण पाए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से खुद को आइसोलेट कर लिया है. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

इतना ही नहीं सोनिया गांधी के साथ पार्टी के कई नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सुरजेवाला के मुताबिक ये वो नेता और कार्यकर्ता हैं, जिनसे सोनिया गांधी ने बीते दिनों मुलाकात की थी. बता दें कि कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल पहले से ही कोविड पॉजिटिव हैं.

अमित शाह ने 13 साल बाद परिवार के साथ देखी फिल्म, उनके इस अंदाज पर लगे ठहाके

सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी ने फिलहाल खुद को आइसोलेट कर लिया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रही हैं. सुरजेवाला ने उम्मीद जताई कि 8 जून से पहले वह ठीक हो जाएंगी. बता दें कि 8 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया है. यह पूछताछ नेशनल हेराल्ड से जुड़े केस में होनी है. सोनिया गांधी के दो-तीन दिन में ठीक होने की उम्मीद है. लेकिन, सूत्रों के मुताबिक सोनिया के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उनके वकील वर्चुअल पेशी की मांग कर सकते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news