Sonipat News: वकील पंकज त्यागी के घर NIA की रेड, लखनऊ में UAPA के तहत केस दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2406987

Sonipat News: वकील पंकज त्यागी के घर NIA की रेड, लखनऊ में UAPA के तहत केस दर्ज

Sonipat News in Haryana: हरियाणा में चुनाव को लेकर अब बस एक महीने का समय रह गया है. इस बीच गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम और भ्रष्टाचार मामलों में केंद्रीय जांच एजेंसियों की धमक हरियाणा में बढ़ गई है.

Sonipat News: वकील पंकज त्यागी के घर NIA की रेड, लखनऊ में UAPA के तहत केस दर्ज

Haryana News: सोनीपत की वर्धमान सोसायटी में रह रहे वकील पंकज त्यागी के घर पर शुक्रवार सुबह 5 बजे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रेड मारी. करीब 5 घंटे तक पूछताछ के बाद एनआईए की टीम पंकज त्यागी के घर से कुछ जरूरी दस्तावेज और फोन लेकर चली गई. एनआईए ने पंकज त्यागी को भी हिरासत में लिया है. घर से  निकलते समय वकील ने कहा कि एनआईए ने सच बोलने पर उनके खिलाफ UAPA (गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. यह केस लखनऊ में दर्ज किया गया है, उसी संबंध में ये छापेमारी हुई है.

दरअसल NIA प्रतिबंधित संगठन के नेताओं के खिलाफ चार राज्यों में छापेमारी कर रही है. एनआईए की जांच से पता चला है कि कई फ्रंटल संगठनों और छात्र विंग से जुड़े लोग भारत सरकार के खिलाफ काम कर रहे हैं. इसी के तहत जांच एजेंसी सोनीपत में वर्धमान सिटी स्थित वकील पंकज त्यागी के फ्लैट पर पहुंची.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad: नाबालिग से रेप के बाद गाजियाबाद में भड़की हिंसा, पुलिस ने कहा-एक्शन लेंगे

पंकज त्यागी ने आरोप लगाया है कि उन्हें सच बोलने की सजा दी जा रही है. किसी मामले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. पंकज त्यागी ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. जांच एजेंसी ने रेड के दौरान किसी को भी घर से निकलने या आने नहीं दिया. अधिकारियों ने वकील से कई सवाल पूछे. एनआईए ने कुछ डॉक्युमेंट और पंकज का मोबाइल जब्त कर लिया और उसे  सेक्टर 27 थाना ले गई. पुलिस पूरे मामले में अब जांच करेगी. 

दिल्ली-गुरुग्राम में बिल्डरों पर शिकंजा 
इससे पहले हरियाणा के पूर्व सीएमभूपेंद्र सिंह हुड्डा से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गुरुवार को दिल्ली और गुड़गांव में एम्मार इंडिया लिमिटेड की 501 करोड़ और एमजीएफ डेवलपमेंट्स लिमिटेड की 333 करोड़ रुपये की 402 एकड़ जमीन जब्त कर ली. यह जमीन दिल्ली और गुड़गांव के 20 गांवों में स्थित है. इसी मामले में ईडी ने जुलाई में गुड़गांव में एम3एम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड की 300 करोड़ रुपये की 88 एकड़ जमीन कुर्क की थी.

Trending news