Trending Photos
Delhi News: वर्षा स्किल बास्केटबॉल क्लब द्वारा दिल्ली के आरके पुरम में नेशनल लेवल का बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों से लगभग 50 टीम आईं. यह टूर्नामेंट तीन दिन तक चला. जूनियर-सीनियर और मेल फीमेल कटेग्री का यह टूर्नामेंट किया गया. मौजूदा दौर में आईपीएल क्रिकेट चल रहा है बावजूद इसके बास्केटबॉल के इस टूर्नामेंट में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों के लिए नेशनल लेवल के रेफरी भी यहां आए. साथ ही इस खेल को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक भी पहुंचे. आरके पुरम इलाके में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य भारत में भी बास्केटबॉल को लेकर युवाओं में रुचि बढ़ाना था. इस तरह के आयोजन से जाहिर है कि बास्केटबॉल के इन खिलाड़ियों को भविष्य में नेशनल लेवल पर खेलने के लिए काफी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Traffic Advisory: दिल्ली में फिर से कई रास्ते रहेंगे बंद, पुलिस ने रूट किए डायवर्ट
बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट में आए सभी खिलाड़ियों ने चाहे वह महिला खिलाड़ी हो या पुरुष सभी ने कहा कि भारत में भी बास्केटबॉल की लोकप्रियता बढ़ानी चाहिए. साथ ही कहा कि इसको लेकर सरकार को मदद करनी चाहिए. राजधानी दिल्ली जैसे क्षेत्र में भी बास्केटबॉल जैसे खेल के लिए जो कोड होता है, वह बहुत कम है. खिलाड़ी विपरीत परिस्थिति में भी इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका कहना है अगर सरकार द्वारा इस खेल पर ध्यान दिया जाए तो बास्केटबॉल में भी भारत गोल्ड ला सकता है.
Input: मुकेश सिंह