Surajkund: गुर्जर महोत्सव में दिखी 13 प्रदेशों की संस्कृति
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1499950

Surajkund: गुर्जर महोत्सव में दिखी 13 प्रदेशों की संस्कृति

फरीदाबाद में आयोजीत गुर्जर महोत्सव में विधायक राजेश नागर ने कहा कि ये मेला हमारे समाज को सशक्त करने का काम करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा से आज हमारे समाज के लोग डॉक्टर-इंजीनियर और IAS बन रहे हैं.

Surajkund: गुर्जर महोत्सव में दिखी 13 प्रदेशों की संस्कृति

फरीदाबाद/ नरेंद्र शर्मा: देश के 13 राज्यों में अपनी संस्कृति और विरासत को समेटे हुए गुर्जर समाज द्वारा आज फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले परिसर में गुर्जर महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में लगभग 13 राज्यों के गुर्जर समाज के लोगों ने अपनी-अपनी भागीदारी दी.  13 राज्यों के गुर्जर समाज के लोगों ने एक साथ आकर अपने समाज के एकजुटता का परिचय दिया. महोत्सव में तिगांव के विधायक राजेश नागर का गुर्जर समाज की तरफ से पगड़ी बांधकर अभिनंदन भी किया गया.

13 राज्यों के लोग हुए शामिल
फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले परिसर में 13 राज्यों से गुर्जर समाज के लोगों ने एक साथ आकर गुर्जर महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में तिगांव के विधायक राजेश नागर भी मौजूद रहे. विधायक राजेश नागर ने कहा कि ये बढ़िया पहल है इसके जरिए हमें अपने समाज के लोगों के बारे में जानने का मौका मिलेगा. आपको बता दें कि कार्यक्रम में राज्यों के अनुसार वहां के गुर्जर समुदाय के लोगों ने स्टॉल भी लगाया था, जो उनकी संस्कृती को बयां कर रहे थे. विधायक राजेश नागर ने महोत्सव में लगने वाली स्टालों का निरीक्षण भी किया.

ये भी पढ़ेंः विजय सिंह चुने गए फरीदाबाद जिला परिषद के प्रेसिडेंट, धर्म चौधरी को वाइस प्रेसिडेंट की कमान

गुर्जर समाज के बच्चें IAS, IPS
विधायक राजेश नागर ने कहा कि ये मेला हमारे समाज को सशक्त करने का काम करेगा. मैं अपने समाज के लोगों से यही कहना चाहता हूं वो अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा की ओर अग्रसर करें. आज हमारे समाज के लोग आगे बढ़ रहे हैं, हमारे समाज के बच्चें डॉक्टर-इंजीनियर और IAS बन रहे हैं. ऐसे में हमें अपने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें पढ़ाना चाहिए. यही बच्चें हमारे समाज का नाम रौशन करेंगे. राजेश नागर ने गुर्जर समाज को संदेश देते हुए कहा कि जब हमारे समाज से लोग आगे बढ़ेंगे, तभी हमारे समाज का कल्याण होगा और समाज का नाम रौशन होगा.

Trending news