Haryana: विकास के मामले में गुरुग्राम और फरीदाबाद को भी मात देगा पृथला- टेकचंद शर्मा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2400507

Haryana: विकास के मामले में गुरुग्राम और फरीदाबाद को भी मात देगा पृथला- टेकचंद शर्मा

टेकचंद शर्मा ने विधायक बनते ही साल 2014 में  प्रदेश में बनी मनोहर लाल खट्टर की हरियाणा सरकार को समर्थन दिया था और अब 2024 में पृथला विधानसभा से भाजपा की ही टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी करते हुए नजर आ रहे हैं.

्ाा

Haryana: विकास के मामले में गुरुग्राम और फरीदाबाद को भी मात देगा पृथला- टेकचंद शर्मा

Haryana Assembly Election 2024: फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्रों का जो नया परिसीमन हुआ उसमें पृथला विधानसभा क्षेत्र भी 2009 में अस्तित्व में आया. इसके पहले विधायक बनने का मौका कांग्रेस के रघुवीर सिंह तेवतिया को मिला. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के निशान पर पंडित टेकचंद शर्मा पृथला विधानसभा से जीतकर यहां विधायक बने थे. उन्होंने जीतते ही बगैर शर्त बीजेपी सरकार को समर्थन दे दिया था और उसके बाद से बीजेपी से जुड़े रहे हैं.

पृथला से लड़ना चाहते हैं टेकचंद शर्मा
पृथला से पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा की अगर राजनीतिक जीवन की बात करें तो 1995-1997 जिला परिषद में वाइस चेयरमैन रहे हैं. 2014 में भाजपा प्रत्याशी को नयनपाल रावत को हराकर बहुजन समाज पार्टी से विधायक बने और विधायक बनते ही 2014 में प्रदेश में बनी मनोहर लाल खट्टर की हरियाणा सरकार को समर्थन दिया था और अब 2024 में पृथला विधानसभा से भाजपा की ही टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी करते हुए नजर आ रहे हैं.

मेरा एजेंडा सिर्फ और सिर्फ विकास का है
जी मीडिया ने पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा ने बात की जिस पर उन्होंने कहा कि न जातिवाद न क्षेत्रवाद मेरा एजेंडा सिर्फ और सिर्फ विकास का है. इसी एजेंट पर ही हम चुनाव लड़ेंगे और पहले भी हमने लगभग 2500 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए थे. अभी हमारा जो में मुख्य उद्देश्य मोहना जेवर एयरपोर्ट का कट बनने के बाद उस एरिया को डी कंट्रोल करने की कोशिश करने का है. यहां एक प्रोजेक्ट इंटरनेशनल, स्टेडियम डेवलपमेंट के लिए हम लड़ाई लड़ेंगे.

2019 में नहीं मिली थी टिकट
2019 में मेरे को टिकट नहीं मिली. मैं चुनाव नहीं लड़ा. सर्वे के आधार पर लोगों के, विकास के आधार पर यहां टिकट की दौड़ में हम टॉप पर हैं. तीसरी बार प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनेगी नायब सैनी मुख्यमंत्री बनेंगे. आने वाला 5 साल का समय पृथला विधानसभा के लिए स्वर्णिम युग होगा. पलवल तक मेट्रो भी यहां से निकलेगी. आने वाला समय पृथला विधानसभा, फरीदाबाद ही नहीं बल्कि गुरुग्राम को भी विकास के मामले में मात देगा.

कांग्रेस को बताया लूटो खाओ और भागो
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा चुनाव की 1 अक्टूबर की तारीख को आगे बढ़ाने के सवाल पर जवाब देते हुए टेकचंद शर्मा ने कहा कि इन कांग्रेसियों के पास कुछ नहीं है. इन्हें केवल बहाना चाहिए कि भाजपा वाले डर गए. पांच दिन की लगातार छुट्टी आ रही है. हमारा इलेक्शन कमीशन कहता है कि ज्यादा से ज्यादा वोट परसेंटेज बढ़ाना चाहिए. लोग मताधिकार का अपना ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर सकें. इसलिए मैं आपको कहता हूं यह बहुत अच्छी सोच है. पार्टी के अंदर सबका ध्यान रखा जाता है.  कांग्रेस की तरह नहीं है लूटो खाओ और भागो. पर्ची खर्ची का जो सिस्टम खराब हुआ है इस कारण से कांग्रेसियों को समस्या हो रही है.

Input: Amit Chaudhary

 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें

Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!