Today Delhi Traffic: रिहर्सल के चलते दिल्ली की रफ्तार थमी, जाम और मेट्रो की कतारों ने बढ़ाई परेशानी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2611554

Today Delhi Traffic: रिहर्सल के चलते दिल्ली की रफ्तार थमी, जाम और मेट्रो की कतारों ने बढ़ाई परेशानी

Delhi Police Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस और DMRC ने जनता से संयम बनाए रखने और यात्रा की योजना को बेहतर तरीके से तैयार करने की अपील की है. गणतंत्र दिवस की रिहर्सल और परेड के दौरान दिल्लीवासियों को असुविधा से बचाने के लिए प्रशासन ने यातायात प्रबंधन पर ध्यान देने का भरोसा दिलाया है.

Today Delhi Traffic: रिहर्सल के चलते दिल्ली की रफ्तार थमी, जाम और मेट्रो की कतारों ने बढ़ाई परेशानी

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों ने दिल्ली की सड़कों पर भारी जाम का नजारा पेश किया. मंगलवार रात मध्य दिल्ली में कई महत्वपूर्ण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. इसका सीधा असर दैनिक यात्रियों पर पड़ा, जिन्हें समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

कहां-कहां लगा जाम?
कर्तव्य पथ, बहादुर शाह जफर मार्ग, रिंग रोड, आश्रम और आईपी एस्टेट फ्लाईओवर जैसे प्रमुख स्थानों पर भारी ट्रैफिक देखा गया. इसके अलावा मान सिंह रोड, जनपथ, शाहजहां रोड, अकबर रोड और अशोक रोड जैसी सड़कों पर भी वाहन चालकों को लंबा इंतजार करना पड़ा.

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
जाम से परेशान दिल्लीवासियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के यातायात प्रबंधन पर सवाल उठाना बेकार है, पूरा शहर ठप पड़ा है. वहीं, कुछ लोगों ने ट्रैफिक पुलिस पर रूट डायवर्जन की जानकारी ठीक से न देने का आरोप लगाया.

आम जनता की परेशानियां
रोजाना कार से ऑफिस जाने वाले रजत कुमार ने बताया कि मैं शाम के समय ऑफिस से जल्दी निकलता हूं ताकि समय पर घर पहुंच सकूं, लेकिन आज दो घंटे तक जाम में फंसा रहा.

सुरक्षा जांच बनी वजह
गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर सुरक्षा को कड़ा किया गया है, जिसके चलते वाहनों की गहन जांच की जा रही है. यह भी ट्रैफिक जाम का एक बड़ा कारण बना. हालांकि, 15 जनवरी को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर जनता को सड़कों की बंदी के बारे में सूचित किया था, लेकिन व्यस्त इलाकों में समस्या बनी रही.

मेट्रो में भी लंबी कतारें
सड़कों से बचने के लिए मेट्रो का सहारा लेने वाले यात्रियों को भी निराशा का सामना करना पड़ा. मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच के कारण लंबी कतारें लग गईं. DMRC ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को यात्रा के लिए अतिरिक्त समय निकालने की सलाह दी है.

ये भी पढ़िए-  Election: दिल्ली में आएगी डबल इंजन की सरकार, केजरीवाल से मोह हो चुका भंग: कृष्ण बेदी