Delhi Traffic Advisory: कार्यक्रम में 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा, अर्धसैनिक बलों की 10 से ज्यादा कंपनियां भी मौजूद रहेंगी. समारोह के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
Trending Photos
Delhi Traffic Police: दिल्ली में 20 फरवरी को होने वाले एक बड़े राजनीतिक आयोजन के कारण राजधानी के कई हिस्सों में भारी ट्रैफिक जाम की संभावना है. नए मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इस दौरान कई सड़कों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा और कुछ मार्गों पर डायवर्जन लागू किया जाएगा.
रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह, बड़े नेताओं का जमावड़ा
दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और अन्य वीआईपी अतिथि शामिल होंगे. इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कमला मार्केट और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
किन रास्तों से बचें?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरी काम न होने पर इन इलाकों में जाने से बचें. यदि बाहर निकलना जरूरी हो तो वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और सार्वजनिक परिवहन का सहारा लें.
सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक इन मार्गों पर रहेगा यातायात प्रतिबंध:
5000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5000 से अधिक पुलिसकर्मी इस कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर रहेंगे. इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियां भी तैनात की जाएंगी. समारोह के दौरान सुरक्षा के कई स्तर बनाए जाएंगे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. दिल्ली पुलिस के अनुसार वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कुछ इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है और विशेष सुरक्षा चेकप्वाइंट स्थापित किए गए हैं.
आम जनता के लिए जरूरी सलाह
दिल्ली में इस तरह के बड़े राजनीतिक आयोजन अक्सर यातायात को प्रभावित करते हैं, लेकिन प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. यदि आप 20 फरवरी को शहर में यात्रा करने वाले हैं, तो ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और जाम से बचें.
ये भी पढ़िए- Faridabad Crime: परवरिश या सामाजिक पतन? जब एक बेटे ने पिता को जिंदा जलाया