Property ID: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि स्वामित्व योजना के तहत बनाई जाने वाली प्रॉपर्टी आईडी की सही जांच -पड़ताल के बाद असली मालिक के नाम ही बनाएं, इसमें जो आपत्तियां आती हैं उनका पहले निवारण करें तत्पश्चात ही इनकी रजिस्ट्री शुरू की जाएं. साथ ही निर्देश दिए कि पंचायत को साथ लेकर गांव के किसी सार्वजनिक स्थान पर प्रॉपर्टी आईडी संबंधित गांव का नक्शा प्रदर्शित करें, ताकि लोग आईडी में देख सकें कि उनकी प्रॉपर्टी उनके ही नाम है या नहीं ? अगर किसी को इसमें आपत्ति है तो जल्द से जल्द इसका निवारण किया जाए.प्रत्येक गांव का नक्शा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए है, ताकि प्रदेश या विदेशों में नौकरी -पेशा या व्यवसाय करने वाले भी अपनी प्रॉपर्टी आईडी को चेक कर सकें.