रेवाड़ीः हरियाणा के रेवाड़ी जिले में शाम को मौसम ने अचानक करवट बदली ली और जैसे ही मौसम बदला वैसे ही बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी शुरू हो गई, जिले के खोल इलाके से तो ओलावृष्टि की भयंकर वीडियो सामने आई है. इलाके के कई गांवों में भारी ओलावृष्टि देखने को मिली है. ओलावृष्टि के कारण यहां पूरी धरती पर सफेद चादर बिछी हुई नजर आ रही है. शहर में तेज हवाओं के साथ बारिश आई और फिर आचनक ओलावृष्टि शुरू हो गई. आपको बता दें कि चार दिन पहले भी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की तैयार फसल खराब हुई है. आज हुई ओलावृष्टि ने तो लगता है कि किसानों की बची हुई फसल को भी बर्बाद कर दिया है. (इनपुटः पवन कुमार)