Rain Today: आज चंडीगढ़ और हरियाणा के पंचकूला में तेज धूप से लोगों को राहत मिल गई है. जहां अचानक तेज बारिश शुरू हुई. तेज बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि चंडीगढ़ का तापमान 39 डिग्री था, लेकिन बारिश के चलते तापमान में करीब 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं पंचकूला में तेज धूप के साथ भारी बारिश हुई. जहां बच्चे रोड पर बारिश में नहाते हुए नजर आए. मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी जिसके अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से 19, 20 और 21 अप्रैल को चंडीगढ़ समेत हरियाणा और दिल्ली में भी बारिश की संभावना जताई गई थी.