दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच अब बारिश भी बढ़ा सकती है मुसीबत, अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1539012

दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच अब बारिश भी बढ़ा सकती है मुसीबत, अलर्ट जारी

दिल्ली में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है. कड़ाके की ठंड के बीच बारिश से दिल्ली वालों के दैनिक जीवन में और मुश्किल आ सकता है.

दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच अब बारिश भी बढ़ा सकती है मुसीबत, अलर्ट जारी

नई दिल्ली: दिल्ली का मौसम लगातार सुर्खियों में छाया रहता है. इस सीजन में किसी-किसी दिन दिल्ली वालों ने शिमला और मनाली से ज्यादा ठंडी झेली है, लेकिन मौसम का कहर दिल्ली वालों के लिए यहीं नहीं रुकने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिन दिल्ली वालों के लिए और मुश्किल भरा होने वाला है. इन तीन दिनों में दिल्ली में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पहले से ही सर्दी ने दिल्ली वालों का जीना मुहाल किया है. अब आने वाली बारिश मुश्किलों का लेवल और बढ़ाने वाली है.  

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आने वाले दिनों में राजधानी का मौसम दिल्ली वालों की मुश्किलों को और बढ़ाने वाली है. सर्दी के कहर के बाद दिल्ली में बारिश का सितम भी जल्द ही आने वाला है.  IMD ने आने वाले 23 जनवरी  से 25 जनवरी के बीच दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 23 से 25 जनवरी के बीच दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बाद होने वाली बारिश आफत बनने वाली है. 

जाने वाली है गुलाबी सर्दी
अगर हम आज के तापमान की बात करें तो आज मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. दिल्ली में आज आसमान ज्यादातर साफ नजर आएंगे और सुबह के समय हल्का सा कोहरा देखने को मिलेगा. बीते कुछ दिनों से दिल्ली में ठंड का अहसास कम होने लगा था. सुबह-सुबह ही धूप निकलने लगी थी, लेकिन मौसम विभाग के अलर्ट ने जाहिर कर दिया है कि दिल्ली से गुलाबी ठंड जल्द ही जाने वाली है और बारिश के बाद दिल्ली का मौसम बिगड़ने वाला है. 

Trending news