Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा मार्च तक होगा फिर, दिल्ली का सफर हो जाएगा आसान
Deepak Yadav
Jan 18, 2025
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का राजस्थान का 373 किमी लंबा हिस्सा इस वर्ष पूरा होने की संभावना है. वर्तमान में इस परियोजना का लगभग 35 किमी का काम बाकी है, इसे सितंबर तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है.
यह एक्सप्रेस-वे कोटा से दिल्ली तक यात्रा को केवल चार घंटे में संभव बनाएगा. एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार, सवाईमाधोपुर से दौसा और बूंदी खंड के बीच लगभग 27 किमी का काम अप्रैल से पहले ही पूरा होने की उम्मीद है.
कोटा के पास बन रही टनल का काम भी सितंबर तक पूरा होने की संभावना है. हालांकि, टनल के निर्माण में कुछ दिक्कतें आई हैं, जिसके कारण कार्य में देरी हो रही है.
यह एक्सप्रेस-वे वर्तमान में आठ लेन का है, जिसे भविष्य में ट्रैफिक की मांग के अनुसार 12 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा. एनएचएआइ ने भूमि अधिग्रहण इस तरह से किया है कि भविष्य में लेन बढ़ाने के लिए फिर से भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता न पड़े.
इस एक्सप्रेस-वे पर छोटे वाहन 120 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चल सकते हैं, जिसे भविष्य में बढ़ाकर 140 किमी प्रति घंटे करने की योजना है.
इस एक्सप्रेस-वे पर सबसे पहले सोहना से दौसा के पास भांडारेज तक ट्रैफिक शुरू हुआ, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था.
एनएचएआइ की कोशिश है कि इस साल के अंत तक या अगले साल की पहली तिमाही में काम पूरा हो जाए और ट्रैफिक भी शुरू हो सके.
दिल्ली-मुंबई के बीच की दूरी अब लगभग 1,386 किमी होगी, जिसे बारह घंटे में पूरा करने का दावा किया गया है.
इसके साथ ही, जयपुर को जोड़ने के लिए बांदीकुई से जयपुर तक चार लेन का एक्सप्रेस-वे भी बन रहा है, जिसका काम मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है.