क्या कुतुब मीनार से दिखाई देता है आगरा का ताजमहल?

Zee News Desk
Feb 12, 2025

कुतुब मीनार और ताज महल, दोनों ही भारत की ऐतिहासिक इमारतों में से एक है.

कुतुब मीनार को 12वीं और ताजमहल को 17वीं सदी में बनाया गया था.

मगर कुतुब मीनार और ताज महल की ऊंचाई में अंतर है.

दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार की ऊंचाई 243 फीट तो वहीं यूपी के आगरा में स्थित ताज महल की ऊंचाई 239 है.

लंबाई में देखा जाए तो कुतुब मीनार 72.5 मीनटर है और ताजमहलर 73 मीटर लंबा है.

शाहजहां ने मुमताज के लिए ताजमहल बनवाया था, जिसे प्यार का प्रतीक माना जाता है.

कुतुब मीनार की ऊंचाई ताजमहल से हल्की अधिक है, मगर लंबाई में ज्यादा अंतर नहीं है.

हालांकि कुतुब मीनार ताजमहल से ऊंचा है, लेकिन वहां से ताजमहल दिखाई नहीं देता.

ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों अलग जगह पर स्थित है और दोनों में 225.6 किलोमीटर का फासला है.

VIEW ALL

Read Next Story