ऐसा देश जहां 76 दिनों तक नहीं होती रात

Deepak Yadav
Sep 30, 2024

आप यह जानकर चौक जाएंगे कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां रात नहीं होती. यहां पर 24 घंटे सूरज चमकता रहता है.

दरअसल इस देश में तकरीबन ढाई महीने तक दिन ही रहता है. इस दौरान लोग अपनी स्वेच्छा के अनुसार सोने और जागने का समय निर्धारित करते है.

आज हम आपको ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां रात नहीं होती.

इस देश का नाम है नार्वे, जहां पर 24 घंटे तक सूरज चमकता रहता है.

यह देश पूरी तरह से पहाड़ों से घिरा हुआ है.

नार्वे एक ऐसा देश है जहां 76 दिनों तक रात नहीं होती. यह महीना अप्रैल से जुलाई तक होता है.

इस देश में 24 घंटे सूरज निकलने की वजह से इसे लैंड ऑफ द मिड नाइट सन भी कहा जाता है.

नार्वे के अलावा कनाडा, फिनलैंड और अलास्का जैसे देशों में 50 से 73 दिनों तक सूरज लगातार चमकता रहता है और यहां दिन ही दिन रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story