Weekly Horoscope: इस राशिफल वाले जातकों पर होगी पैसों की बरसात! अंक राशि से जानें कितने लकी हैं आप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1243120

Weekly Horoscope: इस राशिफल वाले जातकों पर होगी पैसों की बरसात! अंक राशि से जानें कितने लकी हैं आप

ज्योतिष के अनुसार अंक राशिफल जन्म, तारीख को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है. अंक में मूलांक 1 से मूलांक 9 तक के हर जातक के स्‍वभाव-व्‍यवहार, भविष्‍य बताया जाता है.

Weekly Horoscope: इस राशिफल वाले जातकों पर होगी पैसों की बरसात! अंक राशि से जानें कितने लकी हैं आप

Weekly Numerology Predictions 4 to 10 July 2022: ज्योतिष के अनुसार अंक राशिफल जन्म, तारीख को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है. अंक में मूलांक 1 से मूलांक 9 तक के हर जातक के स्‍वभाव-व्‍यवहार, भविष्‍य बताया जाता है. साप्ताहिक अंक राशिफल की बात करें तो यह सप्‍ताह मूलांक 1 मूलांक 2 और मूलांक 6 के जातकों के लिए यह हफ्ता काफी अच्छा होने वाला है, तो वहीं, कुछ जातकों को इस हफ्ते थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत है.

आइए जानते हैं कि अगला सप्ताह सभी मूलांक के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है.

मूलांक 1: इस हफ्ते सहकर्मियों की मदद से कार्यक्षेत्र में बड़ा लाभ मिलेगा. यात्रा व विदेशी व्यक्ति से धन-लाभ प्राप्त होने वाला है. इसी के साथ वैवाहिक जीवन आनंदमय रहने वाला है

शुभ रंग: लाल, शुभ अंक: 23

मूलांक 2:  इस हफ्ते आर्थिक परेशानियों में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा.

शुभ रंग: नेवी ब्लू, शुभ अंक: 6

मूलांक 3: इस हफ्ते में कार्यक्षेत्र में छिपे हुए शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं. इसी के साथ आर्थिक रूप से उन्नति के खास योग बन रहे हैं. इस सप्ताह आपकी योजनाएं अंतिम समय पर लंबित होती दिख रही हैं.

शुभ रंग : हल्का बैंगनी, शुभ अंक :  7

मूलांक 4: इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में अच्छा धन-लाभ प्राप्त होने वाला है. वैवाहिक जीवन में आनंद अनुभव करेंगे. इसी के साथ इस हफ्ते आनंददायक समाचार प्राप्त कर सकते हैं.

शुभ रंग: केसरिया, शुभ अंक: 5

मूलांक 5: इस हफ्ते आपको कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त होगी, जिससे लोग आपकी तारीफ करेंगे,

शुभ रंग : खाकी/भूरा, शुभ अंक: 9

मूलांक 6: इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा शुभ समाचार मिलेगा. इसी के साथ इस हफ्ते परिवार के साथ सुखद समय व्यतीत होगा.

शुभ रंग : गुलाबी,  शुभ अंक :  1

मूलांक 7: इस हफ्ते मन थोड़ा परेशान हो सकता है जिसका असर आपके कार्यक्षेत्र पर भी पड़ेगा. जीवनसाथी से किसी अच्छे विषय पर चर्चा होगी.

शुभ रंग: लाल, शुभ अंक: 6

मूलांक 8: इस हफ्ते किसी विशेष व्यक्ति से भेंट मन को उत्साहित कर सकती है. सप्ताह के अंत में परिवार में स्वास्थ्य समस्याओं के कारण भागदौड़ रहेगी.

शुभ रंग : ग्रे, शुभ अंक : 2

मूलांक 9: इस हफ्ते कार्यों में सामान्य से अधिक संघर्ष करना होगा. प्रेम संबंधों में धीमी गति से बढ़ें तो सफलता प्राप्त होगी.

शुभ रंग : सफेद,  शुभ अंक : 1

WATCH LIVE TV