World Cup 2023 Ind Squad: वर्ल्ड कप में नहीं मिला चहल और संजू सैमसन को मौका, लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे KL Rahul स्क्वाड में शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1856826

World Cup 2023 Ind Squad: वर्ल्ड कप में नहीं मिला चहल और संजू सैमसन को मौका, लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे KL Rahul स्क्वाड में शामिल

World Cup 2023 Ind Squad: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान हो चुका है,  जिसमें चहल और संजू सैमसन को टीम में मौका नहीं मिला

 

World Cup 2023 Ind Squad: वर्ल्ड कप में नहीं मिला चहल और संजू  सैमसन को मौका, लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे KL Rahul स्क्वाड में शामिल

World Cup 2023 Squad: इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप  2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर होने जा रही है, जो कि भारत में ही खेला जाएगा. जिसके लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलना है.

नहीं मिला युजवेंद्र चहल और संजू को मौका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. काफी लंबे समय से चोट के चलते बाहर चल रहे केएल राहुल को 15 सदस्यों वाली वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया गया है. युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन को भी स्क्वाड में मौका नहीं मिला है. वहीं एशिया कप की स्क्वाड में  शामिल तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप की स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: India vs Nepal: रोहित और गिल की शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने नेपाल को 10 विकेट से रौंदा

14 अक्टूबर को भिडेंगे भारत और पाकिस्तान 
इस साल वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाना है, जो कि दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला या तो एशिया कप में देखने को मिलता है या फिर वर्ल्ड कप में तो ऐसे में इस मैच की भूमिका काफी अहम हो जाती है.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को  खेला जाएगा.ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड को पिछले वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हाथों ही फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.  इस साल वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप 2023 की पूरी स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.