यमुनानगर में लोहे की रॉड से 10वीं की छात्र पर हमला, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया जाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1504978

यमुनानगर में लोहे की रॉड से 10वीं की छात्र पर हमला, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया जाम

Yamuna Nagar Crime : यमुनानगर में अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हैं. सार्वजनिक स्थानों पर घटनाओं को अंजाम देने से भी ये लोग पीछे नहीं हटते. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.  

यमुनानगर में लोहे की रॉड से 10वीं की छात्र पर हमला, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया जाम

यमुनानगर : थाना बुढ़िया क्षेत्र के एक स्कूल के बाहर 10वीं कक्षा का छात्र पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला करने और कार चढ़ाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.

घटना के  2 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों और ग्रामीणों ने बुढ़िया इलाके में जाम लगा दिया. भारी संख्या में परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. एक घंटे बाद डीएसपी राजीव मौके पर पहुंचे. उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. 

डीएसपी राजीव ने कहा कि पुलिस ने 26 दिसंबर को ही घटना वाले दिन मामला दर्ज कर लिया गया था. इस मामले में सीसीटीवी भी कब्जे में ली गई है. उन्होंने कहा कि परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि इस मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.  उन्होंने बताया कि थाना बुढ़िया के अलावा सीआईए की टीम और एक अन्य टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

डीएसपी ने बताया कि अभी मारपीट में घायल हुए छात्र के बयान नहीं हुए हैं. इसके अलावा एक्स-रे और मेडिकल रिपोर्ट भी नहीं आई है. मुकदमे मे दर्ज धाराओं के अलावा अगर जरूरत पड़ी तो बाकी और धाराएं भी उसमें शामिल की जाएंगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Trending news