Yogi Adityanath in Mumbai : सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से कहा कि बॉलीवुड के 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स नहीं लेते हैं और दर्शकों के दिल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. इंडस्ट्री में कुछ लोग खराब हो सकते हैं, लेकिन हम ऐसे नहीं हैं.
Trending Photos
Bollywood News: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज से पहले विवादों में आ चुकी है. फिल्म के एक गाने बेशरम रंग में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भगवा रंग की बिकिनी में देखने के बाद पूरे देश में फिल्म का विरोध शुरू हो गया है. कई लोगों को लगता है कि यह हिंदू समुदाय का "अपमान" है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर #Boycott Bollywood ट्रेंड कर रहा है. यह बात अब बॉलीवुड जगत को अखरने लगी है. फिल्मी हस्तियों ने गुरुवार को मुंबई में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में उन्हें अपनी चिंताओं से रूबरू कराया.
बैठक में एक्टर सुनील शेट्टी, रवि किशन, जैकी श्रॉफ, बोनी कपूर, सुभाष घई आदि मौजूद रहे. सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से कहा कि बॉलीवुड के 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स नहीं लेते हैं और दर्शकों के दिल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. फिल्म इंडस्ट्री की छवि के ये जरूरी है कि बॉलीवुड बॉयकॉट (#BoycottBollywood) के ट्रेंडिंग हैशटैग को हटाया जाए.
ये भी पढ़ें : लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार, Yogi Adityanath को भाया अडानी-अंबानी का ये Plan
उन्होंने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में कुछ लोग खराब हो सकते हैं, लेकिन हम ऐसे नहीं हैं. कृपया इस संदेश को लोगों तक पहुंचाया जाए. सुनील शेट्टी ने कहा कि बॉलीवुड से Boycott Bollywood के कलंक को दूर करना जरूरी है. उन्होंने अपनी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया.
यूपी में सहज महसूस करते हैं बोनी कपूर
दरअसल योगी आदित्यनाथ यूपी को बॉलीवुड के लिए सबसे अनुकूल राज्य के रूप में प्रचारित करने और प्रदेश के लिए निवेश जुटाने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं. जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शूटिंग के दौरान उन्हें बहुत मजा आया. फिल्म उद्योग उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने में खुद को सहज महसूस करता है क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य को 'अपराध मुक्त' बना दिया है. मैं वहां पहले ही दो फिल्में बना चुका हूं और आगे भी बनाना चाहता हूं.
उत्तर प्रदेश में शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रसिद्ध निर्देशक सुभाष घई ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा, आप इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करते हैं, जो अच्छी बात है, लेकिन शिक्षा भी एक अहम पहलू है, जिस पर गौर करने की जरूरत है. यूपी को बाहर से प्रतिभाएं नहीं मांगनी चाहिए और जिन बच्चों को कला में महारत हासिल है, वे खुद उद्योग को आगे ले जा सकते हैं.
इससे पहले 4 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सीएम आदित्यनाथ से मुलाकात अपनी फिल्म "राम सेतु" देखने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि हिंदी फिल्म उद्योग यूपी में फिल्म सिटी खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.