बात 2006 की है. नागपुर शहर के कई चौराहों पर एक कपड़े की दुकान के प्रचार में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे थे. उसमें एक मॉडल की तस्वीर थी. वह मॉडल कोई और नहीं देवेंद्र फडणवीस थे.
Trending Photos
दिल्ली में महायुति नेताओं की बैठक के बाद सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होंगे. इसकी घोषणा मुंबई में एक अन्य बैठक के बाद होगी. जाहिर है कि महाराष्ट्र में बीजेपी के अब तक के सबसे कामयाब प्रदर्शन के पीछे उनके योगदान को माना जा रहा है. 2014 में जब भाजपा ने 122 सीटें राज्य में जीती थीं तब भी जीत का श्रेय उनके कौशल को ही दिया गया था. 2019 में भी बीजेपी ने 105 और अबकी बार 132 सीटें जीतने में भी उनकी सबसे बड़ी भूमिका को माना जा रहा है. इसलिए ही इस बार सीएम की रेस में बीजेपी की तरफ से उनका नाम सबसे आगे चल रहा है.
मराठी ब्राह्मण परिवार में जन्मे देवेंद्र फडणवीस को विरासत में ही सियासत मिली है. उनके पिता गंगाधर राव आरएसएस से जुड़े थे और महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य भी रहे. 54 वर्षीय देवेंद्र जब 17 साल के थे तभी उनके पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया. पिता की वजह से ही हालांकि वो स्कूली दिनों से ही राजनीति से जुड़ गए थे. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही नागपुर में भाजपा संगठन में वार्ड कन्वीनर के रूप में सबसे पहले काम शुरू किया और 1992 में नागपुर नगर पालिका का चुनाव जीतकर पार्षद बने. 27 की उम्र में नागपुर नगर निगम के मेयर बनकर रिकॉर्ड बनाया. उस समय वे देश के सबसे युवा मेयर थे. 1999 में पहली बार विधायक बने.
Congress: लोकसभा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस राज्य दर राज्य क्यों हार रही है?
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बात 2006 की है. नागपुर शहर के कई चौराहों पर एक कपड़े की दुकान के प्रचार में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे थे. उसमें एक मॉडल की तस्वीर थी. वह मॉडल कोई और नहीं देवेंद्र फडणवीस थे. उस वक्त तक वो सात साल से विधायक रह चुके थे. उनकी मॉडलिंग की बात महाराष्ट्र के सियासी गलियारों से दिल्ली में अटल जी तक पहुंच चुकी थी. ऐसे ही एक मौके पर जब वो दिल्ली में अटल जी से मिलने पहुंचे तो उन्होंने देखते हुए मुस्कुराते हुए कहा कि 'आइए, आइए विधायक जी.'
इसी तरह का एक किस्सा ये है कि आपातकाल के दौरान जब देवेंद्र फडणवीस के पिता अरेस्ट कर लिए गए तो उन्होंने इंदिरा कॉन्वेंट स्कूल से अपना नाम कटवा लिया था क्योंकि स्कूल इंदिरा गांधी के नाम पर था.
निजी जीवन
देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर से वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद बर्लिन से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का कोर्स किया है. गायिका और बैंकर अमृता रानाडे से 2005 में शादी की. उनकी बेटी का नाम दिविजा है.