MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर हैं. प्रत्याशी जीत के लिए लगातार ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हिंदू महासभा के टिकट पर चुनाव लड़ रहा यह फौजी गांव में दौड़- दौड़ कर वोट मांग रहा है.
Trending Photos
MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर हैं. प्रत्याशी जीत के लिए लगातार ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं. खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा क्षेत्र से एक रिटायर्ड फौजी भी चुनावी मैदान में है. हिंदू महासभा के टिकट पर चुनाव लड़ रहा यह फौजी गांव में दौड़- दौड़ कर वोट मांग रहा है.
फौजी का कहना है कि दौड़ना मेरी दिनचर्या में है. पहले फौज में था तब भी देश की सेवा करने के लिए दौड़ना पड़ता था और अब रिटायरमेंट के बाद भी राजनीति के माध्यम से देश की सेवा करना चाहता हूं. इसलिए चुनावी मैदान में दौड़कर अपने मतदाताओं से जनसंपर्क कर रहा हूं.
जानिए फौजी के बारे में...
ओंकारेश्वर में रहने वाले प्रदीप ठाकुर , फौज में काम करते थे. थल सेवा में कोर ऑफ सिग्नल शाखा में ड्रॉप्समेन के रूप में लगभग 10 साल अपनी सेवाएं दी. जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल के साथ भी काम किया. सेना से वीआरएस लेने के बाद यह ओंकारेश्वर में रहते हैं. अभी युवा है और अब राजनीति में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं.
PM Modi In Durg: महादेव एप पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा, बोले- पाई-पाई का होगा हिसाब
इन्होंने मांधाता विधानसभा क्षेत्र से हिंदू महासभा के टिकट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इनका चुनाव चिन्ह टीवी है. यह दौड़ते हुए ही मतदाताओं से अपना जनसंपर्क कर रहे हैं. एक गांव से दूसरे गांव और रास्ते में मिलने वाले लोगों से वोट मांगते हैं. यह अपना परिचय भी चौकीदार के रूप में करते हैं. इनका कहना है कि राजनीति में भी सुचिता होनी चाहिए. इसलिए वह मतदाताओं से साफ सुथरा ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले लोगों को मतदान करने की बात कहते हैं.
मांधाता सीट का जातिगत समीकरण
2018 के चुनाव के मुताबिक मांधाता विधानसभा में कुल 1 लाख 90 हजार 974 वोटर हैं. इनमें से सबसे अधिक 29 हजार गुर्जर, 18500 बंजारा और 18 हजार राजपूत मतदाता हैं. आदिवासी मतदाताओं की संख्या करीब 4500 और मुस्लिमों की 9800 है.
मांधाता विधानसभा में लगभग सवा दो लाख मतदाता और पौने तीन सौ गांव है. हर दिन यह 10 ,12 गांव में पहुंचते हैं और ग्रामीणों से जनसंपर्क कर चुनाव जीतने के लिए वोट मांगते हैं.
रिपोर्ट - प्रमोद सिन्हा