Next CM OF Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे अब लगभग सबके सामने हैं. अब ये तम माना जा रहा है की प्रदेश में भाजपा सरकार बनाएंगी. लेकिन, इससे पहले अब सीएम के नाम की चर्चा शुरू हो गई है.
Trending Photos
Chhattisgarh Next Chief Minister: छत्तीसगढ़ चुनाव की रिजल्ट अब साफ हो गया है. तय है की भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है. लेकिन, राज्य में मुख्यमंत्री कौन होगा इस बात को लेकर कई नाम चल रहे हैं. चर्चा ये भी चल रही है की इस बार प्रदेश को पहली महिला मुख्यमंत्री मिल सकती है. सीएम फेस की बात की जाए तो रमन सिंह, अरुण शाव, बृजमोहन अग्रवाल, लता उसेंडी, रेणुका सिंह, विजय बघेल, सरोज पांडेय का नाम शामिल हैं.
कौन-कौन हो सकता है मुख्यमंत्री?
- रमन सिंह
- अरुण शाव
- बृजमोहन अग्रवाल
- लता उसेंडी
- रेणुका सिंह
- विजय बघेल
- सरोज पांडेय
ये भी पढ़ें: जानिए रेणुका सिंह, अरुण साव और गोमती साय की सीटों का परिणाम, यहां देखिए तेज नतीजे
रमन सिंह
डॉ. रमन सिंह मुख्यमंत्री के नाम में सबसे आगे हैं. ये 15 साल राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं. हालांकि, इस बार भारतीय जनता पार्टी ने फेस का ऐलान नहीं किया था. हालांकि, फिलहाल रमन सिंह सबसे बड़े दावेदार माने दा रहे हैं.
CG Chunav Result 2023: छत्तीसगढ़ की किन नारी शक्तियों ने मारी बाजी, देखिए लाइव नतीजे
अरुण शाव
भाजपा के दिग्गज लीडर अरुण साव भी मुख्यमंत्री की रेस में शामिल हैं. साव बिलासपुर से सांसद और पार्टी ने विधानसभा चुनाव में उनको लोरमी से मैदान में उतारा है. साव OBC समाज से आते हैं इस कारण इनकी दावेदारी पक्की मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष हारे, बस्तर में बीजेपी की आगे; जानें 12 सीटों के रिजल्ट
बृजमोहन अग्रवाल
बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेता हैं. अग्रवाल रायपुर दक्षिण सीट 7 बार से विधायक हैं. इस बार 8वीं बार जीत हासिल कर चुके हैं. रमन सरकार में मंत्री रहे हैं. अनुभव अच्छा खासा है. इस कारण इनकी जीत पक्की मानी जा रही है.
Chhattisgarh Top 10 Seats Result: छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी सीटों का हाल, देखें रिजल्ट
लता उसेंडी
लता उसेंडी बीजेपी का बड़ा आदिवासी चेहरा हैं. साल 2003 में पहली बार विधायक बनी उसके बाद टोटल 2 बार विधायक रह चुकी हैं. BJP युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रही हैं. फिलहाल वो बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. महिला और आदिवासी चेहरा होने के कारण उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
Chhattisgarh Result: CM बघेल के कई मंत्री हारे, जानें 13 में से किसको मिली जीत
रेणुका सिंह
बीजेपी लीडर रेणुका सिंह भी आदिवासी समाज की बड़ी लीडर हैं. 2023 के चुनाव में वो भरतपुर सोनहत सीट से चुनाव मैदान में हैं. उनका नाम भी सीएम रेस में है. साल 2003 में पहली बार विधायक बनी और फिर उन्हें लोकसभा भेजा गया. छत्तीसगढ़ बीजेपी की महिला मोर्चा में महामंत्री रह चुकी हैं.
विजय बघेल
दिग्गज लीडर विजय बघेल फिलहाल दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनको CM भूपेश बघेल के खिलाफ मैदान में उतारा है. वो OBC फेस होने के कारण सीएम फेस की रेस में शामिल हैं.
सरोज पांडेय
छत्तीसगढ़ में सरोज पांडेय का नाम भी सीएम रेस में देखा जा रहा है. सरोज पांडे फिलहाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद हैं. वो बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रह चुकी हैं. उनको भी छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का दावेदार माना जा रहा है.