MP Chunav: ओंकारेश्वर पहुंचे विजयवर्गीय और गोविंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष ने भी महादेव से मांगा आशीर्वाद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1981574

MP Chunav: ओंकारेश्वर पहुंचे विजयवर्गीय और गोविंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष ने भी महादेव से मांगा आशीर्वाद

MP Vidhan Sabha Chunav Result: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना आने वाले रविवार को हो जाएगी. मतदाताओं का आशीर्वाद किसे मिलेगा यह तो ईवीएम तय करेगी, लेकिन उससे पहले यह नेता भगवान की शरण में पहुंचकर विशेष आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.

MP Chunav: ओंकारेश्वर पहुंचे विजयवर्गीय और गोविंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष ने भी महादेव से मांगा आशीर्वाद

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना आने वाले रविवार को हो जाएगी. मतदाताओं का आशीर्वाद किसे मिलेगा यह तो ईवीएम तय करेगी, लेकिन उससे पहले यह नेता भगवान की शरण में पहुंचकर विशेष आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. सोमवार को ओंकारेश्वर में मध्य प्रदेश के तीन बड़े नेता भोलेनाथ की शरण में पहुंचे और पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया. 

कांग्रेस पार्टी की ओर से विपक्ष के नेता डॉक्टर गोविंद सिंह, भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय और शिवराज सरकार के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आज ओंकारेश्वर पहुंचे थे. खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह ने भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक कर पूजा पाठ किया और कांग्रेस की जीत की कामना की है.

नेताओं ने की जीत की कामना
भाजपा के महासचिव और इंदौर-1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय और गोविंद राजपूत भी ओंकारेश्वर पहुंचे. कैलाश विजयवर्गीय नर्मदा परिक्रमा कर रहे दादा गुरु की शरण में पहुंचे और उनके चरण धोकर आशीर्वाद प्राप्त किया. दूसरी ओर शिवराज सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत स परिवार ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने ज्योतिर्लिंग का जल अभिषेक किया और पूजा पाठ कर भोलेनाथ से मध्य प्रदेश की खुशहाली और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की कामना की.

3 को आएंगे नतीजे
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं. कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष भिंड की लहार विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं और गोविंद सिंह राजपूत सागर की सुरखी विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं. मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ और अब 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे. नतीजों से पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. 

Trending news