Bhopal News: भोपाल के एक स्कूल में शिक्षक ने 11वीं के छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसके दोनों पैरों की चमड़ी उखड़ गई. इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंच गई है और जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: भोपाल में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल के शिक्षक ने 11वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई की है. इस घटना में छात्र के दोनों पैरों की चमड़ी निकल गई है. पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है. इस शिकायत के आधार पर एक जांच कमेटी बनाई गई है जो इस मामले की गहराई से जांच करेगी. इस घटना ने एक बार फिर शिक्षकों द्वारा छात्रों के शारीरिक शोषण के मुद्दे को उजागर किया है.
यह भी पढ़ें: MP के 34 जिलों में बारिश, 7 में ओले का अलर्ट, तेजी से बढ़ेगी ठंड! जानें अपने शहर का हाल
टीचर ने मार-मार के दोनों पैरों की उधेड़ी चमड़ी
दरअसल, यह पूरा मामला सेंट माइकल स्कूल का है. जहां शिक्षक ने 11वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. शिक्षक ने छात्र को इतना पीटा कि उसके दोनों पैरों की चमड़ी छिल गई, जिससे परिवार में गुस्से का माहौल है. मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंच गई है. इस पर शिक्षा विभाग ने जांच कमेटी बना दी है जो मामले की गहनता से जांच करेगी. हालांकि, प्रिंसिपल ने मामले से अनभिज्ञता जताई है. जबकि डीईओ ने जांच के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: भोपाल में सोने-चांदी के दाम में उछाल, इतने रुपए बढ़े, जानिए क्या है नया रेट
सर ने शूज से मारा है-छात्र
छात्र के परिजनों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है. इस पर जांच कमेटी गठित की गई है. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इस घटना की जानकारी होने से इनकार किया है. पीड़ित छात्र ने बताया कि 'अबान सर ने मुझे जूते से मारा है. जब मैं वहां खड़ा था तो वह मुझे फुटबॉल की तरह मार रहे थे. मेरा अपने दोस्त से झगड़ा हुआ था, इसलिए उन्होंने मुझे मारा. मुझे पहले भी पीटा गया है. लेकिन इस तरह कभी नहीं.'वहीं पीड़ित के मामा ने बताया, 'मेरा भांजा सेंट माइकल स्कूल में 11वीं का छात्र है. 9 जनवरी को सुबह 8:30 बजे स्कूल में ही उसका दूसरे छात्र से लड़ाई हो गया था. जब अबान सर को इस बारे में पता चला तो उन्होंने मेरे भांजे की बेरहमी से पिटाई कर दी.'
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!