सौरभ शर्मा की मां और नौकर ने खोले काले राज, बताई कार में मिले 52 किलो सोने की सच्चाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2578446

सौरभ शर्मा की मां और नौकर ने खोले काले राज, बताई कार में मिले 52 किलो सोने की सच्चाई

Former RTO Constable Case: मध्य प्रदेश के सौरभ शर्मा केस में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं. एक-एककर सौरभ शर्मा के सभी राज खुलते जा रहे हैं. अब सौरभ शर्मा की मां और उसके नौकर ने खुद कैमरे के सामने आकर सारी सच्चाई बता दी है. 

सौरभ शर्मा की मां और नौकर ने खोले काले राज, बताई कार में मिले 52 किलो सोने की सच्चाई

Bhopal Saurabh Sharma Case: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़ी वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है. सौरभ के घर में काम करने वाले नौकर ने बड़ा खुलासा किया है. भोपाल में जिस कार से 52 किलो गोल्ड और 10 करोड़ रुपये कैश मिले थे वह सौरभ शर्मा की ही थी. इनोवा क्रिस्टा कार सौरभ शर्मा के दूसरे पीछे वाले घर में खड़ी रहती थी. जिस घर में छापा लोकायुक्त ने मारा उस घर में भी सोने वाली कार खड़ी रहती थी. 19 दिसंबर को लोकायुक्त की टीम उसी घर में गई थी. 

इधर, आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को अब प्रताड़ना का डर सता रहा है.  सौरभ के वकील सौरभ पाराशर ने दावा किया कि सौरभ को जांच एजेंसियों से हरासमेंट डर का है. सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में अपील की जाएगी.  सौरभ के वकील ने कहा कि जांच एजेंसियों को सवालों का जवाब देने के लिए पूर्व आरक्षक तैयार हैं. 

सौरभ शर्मा की मां पहली बार आई कैमरे के सामने
सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा ने कैमरे के सामने बयान दिया है. सौरभ शर्मा की मां ने सभी सवालों के जवाब दिए. मां ने कहा कि सौरभ शर्मा से पिछले 10 दिन से कोई बात नहीं हुई. चेतन गौर को जानती थी. मां ने कहा, 'सौरभ शर्मा कहां है अभी मुझे नहीं पता. मेरे वकील के जरिए सारे आरोपों के जवाब दूंगी. 52 किलो सोना कहां से आया मुझे नहीं पता. मेरी काफी तबीयत खराब है. मैं भोपाल वाले घर में नहीं रहती थी. ग्वालियर वाले घर पर रहती थी. कार्रवाई के कुछ दिन पहले भोपाल आई थी.' 

ये भी पढ़ें- एग्जाम, दलाल, 50 लाख और फर्जीवाड़ा, रूस से पढ़कर आया MBBS डॉक्टर ऐसे बना कातिल

घर में लगाकर रखी पैसे गिनने की मशीन
पता चला है कि सौरभ शर्मा ने घर में नोट गिनने की मशीन लगाकर रखी थी. दफ्तर के अंदर दस्तावेज, कम्प्यूटर, लैपटॉप, पैसे गिनने की मशीन, अलमारी, कमरों में खुले बेड और तमाम चीजें मिली हैं. सौरभ शर्मा कई बड़ी अलग-अलग कंपनियां चलता था. ईडी ने सौरभ शर्मा दफ्तर में रखी अलमारी के तोड़े ताले तोड़कर कई दस्तावेज निकाले. बता दें कि सौरभ शर्मा मामले में लोकायुक्त की कार्रवाई सवालों के घेरे में है. लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के चंद कदम दूर दूसरे घर पर छापा क्यों मारा. 19 दिसंबर को लोकायुक्त की कार्रवाई के दौरान सोने वाली कर सौरभ के घर और दफ्तर के पास घूमती रही. जिस घर में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई नहीं कि वहां कल ईडी की टीम ने छापा मारा. एक पेड़ पर पुलिस ने सीसीटीवी लगाए. जांच में अब तक सौरभ शर्मा और चेतन गौड़ के खाते से 7 करोड़ की लेनदेन भी सामने आये.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news