पहले लाठी चली, अब चलेगा कानून का डंडा, ऐसे हो रहा सरकार का 'अतिथि' शिक्षक सत्कार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2457302

पहले लाठी चली, अब चलेगा कानून का डंडा, ऐसे हो रहा सरकार का 'अतिथि' शिक्षक सत्कार

MP News: भोपाल में अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज के बाद अब पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. बता दें कि कल राजधानी के अंबेडकर पार्क में कई घंटों तक प्रदर्शन हुआ था.

पहले लाठी चली, अब चलेगा कानून का डंडा, ऐसे हो रहा सरकार का 'अतिथि' शिक्षक सत्कार

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन रात में भी जारी रहा. हालांकि, पुलिस ने रात में जमा हुए अतिथि शिक्षकों को जबरन हटा दिया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया. जिस पर अतिथि शिक्षकों ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं लाठीचार्ज के बाद अब पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है. एफआईआर भोपाल के टीटी नगर थाने में दर्ज की गई है. 

लाठीचार्ज के बाद अतिथि शिक्षकों पर FIR
बता दें कि कल राजधानी भोपाल के अंबेडकर पार्क में नियमितीकरण की मांग को लेकर कई घंटों तक प्रदर्शन हुआ था. जिसके बाद चार नामजद और 250 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.अतिथि शिक्षक संघ के केसी पवार, बीएम खान, मुकेश जोशी, संतोष कहार के खिलाफ धारा 223 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. 

यह भी पढ़ें: लव जिहाद के आरोपों में घिरा इंदौर का गरबा आयोजन! विवाद के बाद किया गया निरस्त

नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन
दरअसल मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर भोपाल में प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने सीएम हाउस का घेराव करने की कोशिश की थी. बता दें कि पूरे प्रदेश से अतिथि शिक्षक भोपाल पहुंचे हैं. पुलिस पर लाठी चार्ज का आरोप लगाते हुए अतिथि शिक्षकों का कहना है कि गांधी जयंती अहिंसा वाला दिन था, लेकिन उनके साथ हिंसा की गई. पिछले दिनों स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के बयान का भी उन्होंने विरोध किया. स्कूल शिक्षा मंत्री के कब्जा करने वाले बयान पर उन्होंने नारा बनाया कि 'कब्जा करने आए हैं, कब्जा करके जाएंगे'. हालांकि कुछ ही देर बाद में इस नारे का बैनर हटा दिया गया था. 

यह भी पढ़ें: अगर पैदा होती है बेटी तो हॉस्पिटल नहीं लेगा फीस, नवरात्रि में इस पहल की हर जगह चर्चा

गौरतलब है कि भोपाल में 22 दिन के अंदर ही अतिथि शिक्षकों का यह दूसरा प्रदर्शन है. इससे पहले भोपाल में अतिथि शिक्षकों ने 10 सितंबर को भी प्रदर्शन किया था. तब भी अतिथि शिक्षकों ने सीएम हाउस का घेराव करने की कोशिश की थी.

रिपोर्ट- प्रमोद शर्मा

 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news