भद्दे गाने नहीं, सिर्फ इन लोगों को मिलेगी एंट्री, भोपाल में गरबा को लेकर गाइडलाइन जारी, जानें नियम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2458217

भद्दे गाने नहीं, सिर्फ इन लोगों को मिलेगी एंट्री, भोपाल में गरबा को लेकर गाइडलाइन जारी, जानें नियम

MP News: भोपाल में नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. गरबा पंडालों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आयोजकों ने गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है और अश्लील गानों पर भी रोक लगा दी है.

भद्दे गाने नहीं, सिर्फ इन लोगों को मिलेगी एंट्री, भोपाल में गरबा को लेकर गाइडलाइन जारी, जानें नियम

Bhopal News: नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है. लेकिन इन दिनों मध्य प्रदेश में गरबा को लेकर बवाल मचा हुआ है. हाल ही में इंदौर में गरबा आयोजन रद्द कर दिया गया. वहीं अब राजधानी भोपाल में गरबा को लेकर गरबा आयोजकों ने गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत गरबा पंडालों में सिर्फ सनातनी हिंदू परिवारों के लिए ही प्रवेश होगा.

यह भी पढ़ें: रतलाम में बड़ा रेल हादसा: बेपटरी हुई ज्वलनशील पदार्थ से भरी ट्रेन, राहत कार्य शुरू

गैर हिंदुओं को नहीं मिलेगी एंट्री
भोपाल में नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा पंडालों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आयोजकों ने लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. पंडालों में प्रवेश के लिए पहचान पत्र की जांच की जा रही है. इसके अलावा आयोजकों ने अश्लील गानों पर प्रतिबंध लगाकर सनातन धर्म का पालन करने का फैसला किया है. जम्मबुरी मैदान में आयोजित गरबा में आयोजक ने कहा कि जिनकी मानसिकता बहनों और माताओं के लिए ठीक नहीं है, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

गरबा को लेकर गाइडलाइन जारी
गरबा को लेकर आयोजकों ने खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं. गरबा स्थल पर सिर्फ सनातनी हिंदुओं को ही प्रवेश दिया जाएगा. अश्लील गानों पर भी रोक रहेगी. आधार कार्ड पास से पंडाल में प्रवेश मिलेगा, अगले तीन दिन बाद तिलक लगाने के बाद प्रवेश दिया जाएगा. 60 से ज्यादा सीसीटीवी, 60 सदस्यों की टीम, 40 पुरुष और महिला बाउंसर और पुलिस का सहयोग रहेगा. गरबा आयोजक ने कहा कि ये मनोरंजन का नहीं बल्कि आस्था और पूजा का केंद्र है. यहां अश्लील गाने भी नहीं बजेंगे. चेकिंग के लिए तीन बैरियर बनाए गए हैं. कोई भी धोखे से प्रवेश नहीं करेगा. जो हमारे धर्म को नहीं मानता, उसे हम प्रवेश क्यों देंगे?

यह भी पढ़ें: विदिशा में GRP की बड़ी कार्रवाई, रेलवे स्टेशन से किया 10 बच्चों का रेस्क्यू

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं भोपाल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सभी पंडाल आयोजकों और समितियों के साथ बैठक की गई है. बैठक में पंडाल की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे शामिल किए गए. फायर सेफ्टी, एंट्री एग्जिट पॉइंट, इलेक्ट्रिक सेफ्टी, मेडिकल और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा के निर्देश दिए गए हैं. उपद्रवियों पर कार्रवाई तय है. खास बात यह है कि पिछले कई आयोजनों में ऐसी घटनाएं नहीं हुई हैं, यह पुलिस की सफलता है. गरबा में अपराधों की संख्या शून्य है, पुलिस सतर्क है.

रिपोर्ट - राहुल सिंह राठौड़

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news