MP के भोपाल में नई शुरुआत, बिजली बिल जमा करने नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2501436

MP के भोपाल में नई शुरुआत, बिजली बिल जमा करने नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर

Bhopal News: भोपाल के लोगों के लिए अब बिजली बिल जमा करने के लिए ऑफिस जाना जरूरी नहीं होगा, क्योंकि अब ऑनलाइन ही बिजली बिल का भुगतान होना शुरू हो गया है. 

ऑनलाइन जमा होगा बिजली बिल

मध्य प्रदेश के भोपाल में  विद्युत वितरण कंपनी ने क्यूआर कोड से बिजली का बिल का भुगतान करने की नई सुविधा शुरू की है, जिसकी शुरुआत भोपाल में हो गई है. भोपाल शहर के सभी 6.10 लाख उपभोक्त्ता अब ऑनलाइन ही अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं, इसके लिए अब उन्हें बार-बार बिजली ऑफिस जाने की जरुरत नहीं होगी. पावर कॉरपोरेश की तरफ से ग्राहकों के यह सुविधा शुरू की गई है, जहां अब क्यूआर कोड की मदद से बिजली बिल का भुगतान किया जा सकेगा. 

वाट्सएप से भी हो रहा बिजली बिल जमा

बिजली कंपनी के एमडी क्षितिज सिंघल ने बताया कि भोपाल ऐसा पहला शहर होने जा रहा रहा है जहां क्यूआर कोड के माध्यम से बिजली बिल जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. अब सभी ग्राहक के बिल पर क्यूआर कोड छपा आएगा जिसे स्कैन कर आप किसी भी यूपीआई वॉलेट ऐप से बिल जमा कर सकेंगे, इस सुविधा से बिजली दफ्तरों के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और आसानी से बिजली बिल भी जमा हो जाएगा. वहीं इससे पहले वाट्सएप से बिल भुगतान की सुविधा शुरू हुई थी. 

ये भी पढ़ेंः MP में बढ़ जाएंगे प्रॉपर्टी के दाम, कल से तय होंगे नए रेट, महंगी होंगी लोकेशंस

10 दिन तक मान्य रहेगा क्यूआर कोड 

इसके अलावा बिजली कंपनी के भोपाल सिटी के सभी दफ्तरों में भी क्यूआर कोड के जरिए और यूपीआई एप से बिजली बिलों के भुगतान करने की सुविधा शुरू हो चुकी है. हालांकि बिल पर दिया क्यूआर कोड दस दिन तक ही वैध रहेगा, क्योंकि बिल में ड्यू डेट 10 दिन तक की रहती है. अगर 10 दिनों में अब बिजली बिल जमा नहीं कर पाए तो फिर आपको ऑफिस जाना होगा. 

बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब क्यूआर कोड के माध्यम से बिजली बिल जमा कराने की शुरुआत हुई है, इससे पहले भी एक बार यह प्रयोग हो चुका है, लेकिन तब यह प्रयोग फेल हो गया था. लेकिन अब इस सुविधा को अपग्रेड करके फिर से शुरू किया गया है. 

ये भी पढ़ेंः सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण, मेडिकल कॉलेज भर्ती पर भी बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news