Balrampur News: छात्रों को बनाया जाएगा स्वास्थ्य योद्धा,कलेक्टर ने की ये सराहनीय पहल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1331122

Balrampur News: छात्रों को बनाया जाएगा स्वास्थ्य योद्धा,कलेक्टर ने की ये सराहनीय पहल

Balrampur Latest News: बलरामपुर जिले में स्वास्थ्य योद्धा अभियान कार्यक्रम की शुरुआत हुई है.बच्चों को शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिया ये अभियान शुरू हुआ है.

Balrampur Latest News

शैलेंद्र सिंह/बलरामपुर: जिला कलेक्टर विजय दयाराम के. (Balrampur Collector Vijay Dayaram K) की पहल पर स्वास्थ्य एवं शिक्षा को एक मंच पर लाकर एक अभिनव कदम "स्वास्थ्य योद्धा अभियान"(Health Warrior Campaign) कार्यक्रम की शुरुआत आज जिला मुख्यालय बलरामपुर में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल (Swami Atmanand Hindi Medium School) से की गई.इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉक्टर प्रीतम राम (Dr. Pritam Ram, chairman of Chhattisgarh Medical Corporation),सरगुजा विकास प्राधिकरण (Surguja Development Authority) के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह (Ramanujganj MLA Brihaspat Singh) भी शामिल होने पहुंचे.

बच्चों को मिलेगा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश
इस दौरान छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ.प्रीतम राम ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए स्वास्थ्य योद्धा कार्यक्रम (health warrior program) के माध्यम से स्कूली बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देने की बात कही.

इस अभियान में छात्र-छात्राओं की होगी अहम भूमिका
दरअसल इस मिशन को "स्वास्थ्य योद्धा" शिक्षा के साथ स्वास्थ्य की बात - अब हम भी साथ के नाम से जाना जाएगा.जिसमें छात्र-छात्राओं की भूमिका अहम होगी और स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा समय-समय पर छात्र-छात्राओं को स्कूलों में जाकर मौसमी बीमारियों , स्वच्छता के साथ बीमारियों से बचने के उपाय आदि विषयों से अवगत कराया जाएगा. जिसकी जानकरी प्राप्त होने पर वह संबंधित जानकारियां घर-घर तक पहुंचाएंगे और धीरे- धीरे स्वास्थ्य जागरूकता सम्बंधित जानकारियां हर घर हर व्यक्ति तक पहुंचेगी और स्वस्थ समाज स्वस्थ बलरामपुर का संकल्प पूरा हो सकेगा.

सभी सरकारी स्कूलों में शुरू करने की योजना
इस अभियान के पहले चरण में सभी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम एवं उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल (Atmanand English Medium and Excellent Hindi Medium School) से प्रारम्भ किए गए हैं. जिसके बाद सभी सरकारी स्कूलों में शुरू किए जाने की कार्ययोजना बनाई जाएगी.वहीं छत्तीसगढ़ मेडिकल कार्पोरेशन के चेयरमैन डॉक्टर प्रीतम राम ने जिला प्रशासन के इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की है.

Trending news