Independence Day : दुर्गम पहाड़ भी नहीं रोक पाया रास्ता, जांबाज शिक्षक ने सुदूर स्कूली बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1303650

Independence Day : दुर्गम पहाड़ भी नहीं रोक पाया रास्ता, जांबाज शिक्षक ने सुदूर स्कूली बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

Independence Day : पूरे देश में आज आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव के तहत 76 स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान कई तस्वीरें सामने आ रही है, जो सीधे दिल में बस जा रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से जहां एक शिक्षक ने पहुंच विहीन स्कूल में जाकर झंडा फहराया.

Independence Day : दुर्गम पहाड़ भी नहीं रोक पाया रास्ता, जांबाज शिक्षक ने सुदूर स्कूली बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

शैलेंद्र सिंह/बलरामपुर: देश में आज आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान देश भर से कई खबरें आ रही है, जो भावुक कर रही है. ऐसे में ही एक खबर आई है छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से, जहां एक शिक्षक ने बारिश के दौर में भी पहुंच विहीन स्कूल में जाकर झंड़ा फहराया. इसके लिए उन्होंने कठिन और दुर्गम पहाड़ी रास्ते तय किए.

जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर है स्कूल
जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर बुद्धुडीह गांव का आश्रित ग्राम बचवार पारा जो कि पहाड़ो पर बसा हुआ गांव है. यहां पर करीब 35 घरों की आबादी निवास करती है और यहां पर शिक्षा का अलख जगाने के लिए शाशन द्वारा प्राथमिक स्कूल संचालित किया जा रहा है. जहां पर पहुंचने के लिए 10 किलोमीटर की कठिन और दुर्गम पहाड़ी रास्ते के साथ साथ नदी नालों को भी पार करना पड़ता है.

fallback

हाथ में मिठाई का झोला लेकर पहुंचे मास्टरसाहेब
ग्राम बचवार पारा में आज शिक्षा विभाग में पदस्थ सहायक शिक्षक सुशील यादव एक हाथ मे मिठाई का झोला और एक हाथ मे छाता लेकर कठिन और दुर्गम भरे रास्ते को तय करके स्कूल पहुंचे, जहां पर उन्होंने प्राथमिक स्कूल के वनवासी बच्चों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव को मनाया और पहाड़ो के ऊपर बसे स्कूल में तिरंगा झंडा फहराया है. शिक्षक के इस कार्य की सराहना जिला शिक्षा अधिकारी ने भी की है.

fallback

जिला शिक्षा अधिकारी ने की तारीफ
बलरामपुर जिले के शिक्षक की 10 किलोमीटर की दुर्गम और कठिन पहाड़ी रास्ते तय करने की खबर जब जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे के पास पहुंची तो उन्होंने शिक्षक की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बारिश के इस दौर में कठिन रास्तों को तय कर शिक्षक का इस दुर्गम इलाके में पहुंचकर ध्वजा रोहण करना और ग्रामीणों को मिठाई बांटना सराहनीय है.

Trending news