Ambikapur: पहले चोर ने की 2 लाख की चोरी, फिर I Love You लिखते हुए कह गया ये बात...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1393797

Ambikapur: पहले चोर ने की 2 लाख की चोरी, फिर I Love You लिखते हुए कह गया ये बात...

Ambikapur Thief Wrote 'I love you':अंबिकापुर में एक चोर ने दुकान से करीब दो लाख का सामान चुरा लिया है और चोरी करने के बाद दुकान पर 'आई लव यू' लिखा.

Ambikapur Thief Wrote 'I love you'

सुशील कुमार बक्सला/सरगुजा:अम्बिकापुर शहर (Ambikapur City) के अंतरराज्यीय बस स्टैंड पुलिस चौकी क्षेत्र (Interstate Bus Stand Police Chowki Area)  में बीती रात एक अनोखे तरीके से चोरी करने का मामला सामने आया है.जहां चोर ने एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में सीमेंट की सीट को तोड़ कर चोरी करने के बाद जाते-जाते दुकान में 'आई लव यू' (The thief wrote 'I love you' in the shop after stealing)लिख दिया. बता दें कि चोर ने दुकान से करीब दो लाख का सामान चुराया है. 

खतरे में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र का घर! कभी भी हो सकता है हादसा

दुकान के भीतर का काफी सामान भी गायब था
जानकारी के अनुसार अंतरराज्यीय बस स्टैंड के पास अमर इंटरप्राइजेज (Amar Enterprises) नामक इलेक्ट्रानिक्स दुकान का संचालन कर गांधीनगर निवासी रतन यादव (Ratan Yadav, a resident of Gandhinagar) प्रतिदिन की भांति कल भी रात में दुकान बंद कर संचालक अपने घर चला गया था. आज सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान के पीछे के कमरे के सीमेंट का सीट बड़ा हिस्सा टूटा हुआ है और दुकान के भीतर का काफी सामान भी गायब था. 

Board Exam Application: छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए बड़ी खबर, CGBSE ने जारी की एप्लीकेशन डेट

साईन बोर्ड में लिखा 'I Love You VKR DJ 108'
इसके अलावा दुकान में कांउटर के पास लगे कंपनियों के साईन बोर्ड में स्केच से I Love You VKR DJ 108 लिखा हुआ था. दुकान संचालक ने जब दुकान में लगी सीसीटीवी की जांच की तो उसमें एक नकाबपोश युवक दुकान में घुसता हुआ दिखाई दिया.जिसने सीसीटीवी का कनेक्शन निकाल दिया.जिसके बाद युवक द्वारा ही दुकान में चोरी की गई है.वहीं इस घटना की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.फिलहाल इस मामले में पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ED Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ईडी के ताबड़तोड़ छापे, IAS सहित 3 गिरफ्तार, मिली भारी नगदी

Trending news