छत्तीसगढ़ बजट 2024: इन 10 बातों पर रहा साय सरकार का फोकस, इतने करोड़ का रहा लेखा-जोखा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2102226

छत्तीसगढ़ बजट 2024: इन 10 बातों पर रहा साय सरकार का फोकस, इतने करोड़ का रहा लेखा-जोखा

Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है. इस बजट में कई अहम बातों का ऐलान किया है, जबकि सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है. 

छत्तीसगढ़ बजट की बड़ी बातें

Chhattisgarh News: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ की साय सरकार के कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है. इस बजट में कुछ बड़े प्रावधान किए गए हैं, जबकि बजट में राज्य की जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट रेवेन्यू सरप्लस वाला बजट है, कोई नया कर प्रस्ताव नहीं है, न ही करो की दरों में वृद्धि का कोई प्रस्ताव है. हालांकि सरकार ने बजट में कुछ बड़े ऐलान जरूर किए हैं. 

1 लाख 47 हजार 500 करोड़ बजट 

साय सरकार का पहला बजट कुल 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपए का रहा है. जबकि पिछली भूपेश सरकार का आखिरी बजट 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ का था. ऐसे में इस बार के बजट में बढ़ोत्तरी देखी गई है. 

इन 10 बातों पर रहा सबसे ज्यादा फोकस 

सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट करते हुए बताया कि बजट में कुछ अहम बातों पर फोकस किया गया है. उन्होंने लिखा कि बजट में 10 मौलिक रणनीतिक स्तंभों का मसौदा तैयार किया गया है, जो 2047 तक प्रदेश के मध्यावधि और दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करेंगे. 

  • 1.GYAN : हमारे आर्थिक विकास के केन्द्र बिन्दु 
  • 2. तकनीक आधारित रिफार्म और सुशासन से तीव्र आर्थिक विकास 
  • 3. तमाम चुनौतियों के बीच अधिकाधिक पूंजीगत व्यय सुनिश्चित करना 
  • 4. प्राकृतिक संसाधनों का उचित इस्तेमाल 
  • 5. अर्थव्यवस्था के सेवा क्षेत्र की नयी संभावनाओं पर जोर 
  • 6. सरकार की सारी क्षमताओं के अतिरिक्त निजी निवेश भी सुनिश्चित करना 
  • 7. बस्तर-सरगुजा की ओर भी देखो 
  • 8. डिसेंट्रेलाइज्ड डेवलपमेंट पाकेट्स
  • 9. छत्तीसगढ़ी संस्कृति का विकास
  • 10. क्रियान्वयन का महत्व 

बजट पेश करने के बाद सभी ने वित्तमंत्री ओपी चौधरी को धन्यवाद दिया. वहीं विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बताया कि बजट पर चर्चा के लिए 12 और 13 फरवरी का दिन तय किया गया है. इन दोनों दिनों में बजट पर चर्चा होगी. वहीं आज बजट पेश करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही 12 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Budget 2024: बजट ब्रीफकेस पर छत्तीसगढ़ महतारी के साथ दिखी 'भारत माता' की तस्वीर, क्या है GREAT CG की थीम

Trending news